दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NRC-NPR पर अमित शाह की सफाई, मौलाना आबिद कासमी बोले- भ्रम फैला रही है सरकार - Delhi minority commission

केंद्रीय कैबिनेट ने नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) को अपडेट करने की मंजूरी दी है. इस पर गृह मंत्री अमित शाह का बयान भी सामने आया, जिसके बाद से लगातार लोग प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं.

minority leader Reactions on Amit Shah statement on NPR-NRC
NPR पर उठे सवाल

By

Published : Dec 24, 2019, 10:20 PM IST

नई दिल्ली:नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर जमकर कटाक्ष हो रहा है. इसके बाद से लगातार राजनेताओं और विभिन्न संस्थाओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य शफी देहलवी का कहना है कि गृह मंत्री बस बात को घुमा रहे हैं. उनकी बात में कोई सच्चाई नहीं हैं. उन्होंने कहा-

'देश की जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है'

ये बस देश की जनता को मुद्दे से भटका रहे हैं. आज ना गरीबी, ना रोजगार और ना ही महंगाई की कोई बात हो रही है. CAA, NRC और अब ये NRP लाकर बस देश की जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है.

वहीं जमीअत उलेमा-ए-हिंद के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मौलाना आबिद कासमी ने NRP पर सवाल खड़ा करते हुए केंद्र सरकार से मंशा साफ करने को कहा है. उन्होंने कहा-

'NPR पर भी है शक'

सरकार इसे लेकर एक भ्रम बना रही है और हम इसे भी शक की नजर से ही देख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details