दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: रुपये के लालच में नाबालिग ने कर दिया बुआ का कत्ल - लालच में नाबालिग ने कर दिया बुआ का कत्ल

गाजियाबाद में एक नाबालिग लड़के ने पैसे के लालच में साथियों के साथ मिलकर अपनी बुआ की हत्या कर दी. इस घटना के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है.

ncr crime news
गाजियाबाद अपराध समाचार

By

Published : Nov 15, 2022, 8:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. 50 लाख रुपये के लालच में नाबालिग भतीजे ने अपनी बुआ की हत्या कर दी. मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है. 13 अक्टूबर को मोदीनगर के सीकरी कला में सरोज नाम की महिला का शव घर के अंदर मिला. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि गला दबाकर महिला की हत्या की गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और टीमें गठित की. पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच की. मामले में मंगलवार को मृतक महिला के 15 वर्षीय भतीजे और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. महिला अपने मायके में आई हुई थी. उसने परिवार को बताया था कि जल्दी ही वह 50 लाख का एक प्लॉट खरीदने जा रही है. यह बात लड़के ने सुन ली और अपनी बुआ की हत्या की साजिश रच डाली.

नाबालिग बन गया बुआ का कातिल

उसे लगा था कि बुआ के पास 50 लाख रुपए नगद रखे हुए हैं. लिहाजा उसने अपने कुछ साथियों को अपने साथ मिलाया और रात के समय बुआ की हत्या करवा दी. उसके साथी दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए थे. लड़के ने अपनी बुआ का मुंह दबाकर उनसे पूछा कि रुपए कहां रखे हैं. बुआ ने कहा कि उसके पास रुपये नहीं है. पहचान उजागर होने के डर से आरोपी ने महिला का गला घोट दिया, इसमें उसके साथियों ने भी साथ दिया.

ये भी पढ़ें :Shraddha Murder Case: श्रद्धा के शव के 12 टुकड़े बरामद, अब तक नहीं मिला सिर

एसपी देहात ईरज राजा ने बताया की 13 अक्टूबर की रात सूचना मिली कि एक महिला का शव उसके घर में मिला है. दम घुटने से उसकी मौत हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. एक महीने की जांच के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के सरकारी स्कूल में हथियार के साथ घुसा बदमाश, इलाके में मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details