नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. 50 लाख रुपये के लालच में नाबालिग भतीजे ने अपनी बुआ की हत्या कर दी. मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है. 13 अक्टूबर को मोदीनगर के सीकरी कला में सरोज नाम की महिला का शव घर के अंदर मिला. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि गला दबाकर महिला की हत्या की गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और टीमें गठित की. पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच की. मामले में मंगलवार को मृतक महिला के 15 वर्षीय भतीजे और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. महिला अपने मायके में आई हुई थी. उसने परिवार को बताया था कि जल्दी ही वह 50 लाख का एक प्लॉट खरीदने जा रही है. यह बात लड़के ने सुन ली और अपनी बुआ की हत्या की साजिश रच डाली.