दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली केकंझावला थाना इलाके से गायब हुई नाबालिग लड़की, तलाश में जुटी पुलिस - Minor missing from Delhi

Minor missing from Delhi: दिल्ली की एक नाबालिग घर से निकली तो चाऊमीन लेने के लिए थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. परिजनों ने खूब तलाशा, बावजूद इसके सारी कोशिशें नाकाम रही. क्या है पूरा मामला? देखिए इस रिपोर्ट में...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 12, 2024, 3:59 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर चाहे लाख दावे किए जाते हो, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसो दूर है. दिल्ली के रोहिणी जिला अंतर्गत कंझावला थाना इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने है, जहां गुरुवार को कंझावला से एक नाबालिग लड़की गायब हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, दो लड़कियां चाऊमीन लेने के लिए अपने घर से निकली थी इसी दौकान रास्ते में ही दो बाइक सवार युवक आए और एक लड़की को डरा धमकाकर अपने साथ ले गए.

पीड़ित परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, बुआ और भतीजी पास के ही एक दुकान से चाउमीन लेने के लिए गई थी. इसी बीच दो लड़के डरा-धमकाकर बुआ को अपने साथ ले गए और भतीजी को घर जाने को कहा. भतीजी डर गई और वापस घर लौटकर आपबीती बताई. काफी समय बीत जाने के बाद जब लड़की घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने लड़की की तलाश शुरू की. तलाशी के दौरान परिजन लड़की को ढूंढने में नाकाम रहे.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर लाखों के जेवर लेकर चोर फरार, तलाश में जुटी पुलिस

पीड़ित परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया है. और गायब हुई लड़की की तलाश शुरू कर दी है. घटना स्ठल वाले इलाके में लगे CCTV फुटेज को पुलिस तलाश रही है. इससे आरोपियों की पहचान हो सके. पुलिस का दावा है कि जल्द इस मामले का खुलासा हो जाएगा. वहीं इस घटना ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि दिल्ली में सुरक्षा राम भरोसे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details