नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर चाहे लाख दावे किए जाते हो, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसो दूर है. दिल्ली के रोहिणी जिला अंतर्गत कंझावला थाना इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने है, जहां गुरुवार को कंझावला से एक नाबालिग लड़की गायब हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, दो लड़कियां चाऊमीन लेने के लिए अपने घर से निकली थी इसी दौकान रास्ते में ही दो बाइक सवार युवक आए और एक लड़की को डरा धमकाकर अपने साथ ले गए.
पीड़ित परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, बुआ और भतीजी पास के ही एक दुकान से चाउमीन लेने के लिए गई थी. इसी बीच दो लड़के डरा-धमकाकर बुआ को अपने साथ ले गए और भतीजी को घर जाने को कहा. भतीजी डर गई और वापस घर लौटकर आपबीती बताई. काफी समय बीत जाने के बाद जब लड़की घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने लड़की की तलाश शुरू की. तलाशी के दौरान परिजन लड़की को ढूंढने में नाकाम रहे.