दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में पुलिस के लिए सिरदर्द बने नाबालिग अपराधी, फिल्मों की तरह गैंगस्टर बनना चाहते हैं आरोपी - Accused want to become gangster like movies

राजधानी दिल्ली में इन दिनों अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. इसमें चौंकानेवाली बात यह सामने आई है कि नाबालिग की संलिप्तता अधिक पाई गई है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से तीन नाबालिग को लूट को मामले में गिरफ्तार किया गया है. वहीं पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में एक छात्र से लूट के मामले में 6 नाबालिग आरोपियों की संलिप्तता पाई गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 18, 2023, 7:28 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस हाल के दिनों में बड़ी संख्या में नाबालिग अपराधियों को पकड़ रही है जो कि गंभीर अपराधों में संलिप्त हैं. पुलिस ने शुक्रवार को तीन नाबालिग अपराधियों को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया. यह आरोपी हत्या, हत्या की कोशिश और लूट के मामलों में शामिल थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने बीती 13 फरवरी को एक युवक को पहले तो गोली मार दी उसके बाद एक स्कूटी सवार युवक को धमकाकर स्कूटी लूट ली थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटपाट गोली चलाने और हत्या के प्रयास समेत है मुकदमा सुलझाने का दावा किया है.

खुद का रुतबा बनाने के लिए कर रहे थे वारदातःगिरफ्तार किए गए तीनों लड़के पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे. लगातार हो रही वारदातों और दहशत के माहौल से लोग परेशान थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से छह कारतूस, एक तमंचा और लूटी गई स्कूटी बरामद की. एडिशनल डीसीपी संध्या स्वामी ने बताया पिछले कुछ दिनों से लगातार गोली चलाने वाहन लूटने और लूटपाट की सूचनाएं पुलिस को मिल रहे थे. सभी वारदातों में कमोबेश तीन टीनएजर्स के शामिल होने की जानकारी सामने आ रही थी.

आरोपियों ने पहले तो 13 फरवरी को वेलकम इलाके में आशीष नाम के युवक को गोली मार दी. इसके कुछ देर बाद वेलकम के अंदर ही स्कूटी सवार युवक से गोली चलाकर स्कूटी छीन ली. पुलिस टीम ने तुरंत ही घटना पर कार्रवाई करते हुए आसपास के कई किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जहां यह साफ हुआ कि तीन आरोपी ही घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिसके बाद इन आरोपियों को गाजियाबाद और लोनी के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार कर लिया गया.

आसिफ नाम के युवक पर गोली चलाने के मामले में आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि आज से उनकी पुरानी रंजिश थी. घटना के दिन भी आरोपियों से आसिफ की कहासुनी हुई जिसके बाद उन्होंने उस पर फायरिंग कर फरार हो गए. कुछ देर बाद इन लोगों ने ब्रहमपुरी पुलिया पर एक युवक गोली चला दी. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 7 फरवरी को भी बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क इलाके में भी कार सवार युवकों से लूट की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों ने 1 सप्ताह के अंदर 6 से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया जिससे इलाके में दहशत फैली हुई थी.

पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके के मौजा एन्क्लेव में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र से भी लूटपाट की घटना सामने आई थी, जिसमें 6 नाबालिग आरोपियों की संलिप्तता पाई गई थी. पीड़ित छात्र ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह जब शाम को ओपन जिम से व्यायाम कर वापस अपने घर जा रहा था, इस दौरान उसे कुछ लड़कों ने घेर लिया और उसके साथ लूटपाट को अंजाम दिया. उसने पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए कुल 6 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए.

क्या कहते हैं अधिकारीःसंयुक्त पुलिस आयुक्त चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि दिल्ली के ज्यादातर हिस्से अन्य राज्यों से सटे हुए हैं. ऐसे में हरियाणा, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के नाबालिग दिल्ली में वारदात को अंजाम देकर वापस अपने राज्य में भाग जाते हैं. ऐसे में उन्हें पकड़ना और गिरफ्तार करना हर बार संभव नहीं हो पाता है. हालांकि पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस से जानकारियां साझा करना शुरू कर दिया है. आगे अन्य बेहतर तारतम्य से काम करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः पुलिस ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार, 30 आपराधिक मामले हैं दर्ज

लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह में शामिल होना चाहते हैं आरोपीः पुलिस की गिरफ्त में आरोपियों ने बताया कि वह अपने इलाके में दबदबा बनाने के साथ-साथ खुद को अपराध की दुनिया में शामिल कराना चाहते थे. वह खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की नजर मिलाना चाहते थे, ताकि मैं उस गिरोह में शामिल होकर गैंगस्टर बन सके. गिरफ्तार 17 वर्षीय किशोर ने बताया कि वह बॉलीवुड मूवी शूटआउट एट लोखंडवाला के माया भाई की तरह खुद को गैंगस्टर बनाना चाहता है ताकि लोग उसे भयभीत रहे और उसकी इज्जत करें.

ये भी पढे़ंः पति ने की धारदार हथियार से पत्नी की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details