नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस हाल के दिनों में बड़ी संख्या में नाबालिग अपराधियों को पकड़ रही है जो कि गंभीर अपराधों में संलिप्त हैं. पुलिस ने शुक्रवार को तीन नाबालिग अपराधियों को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया. यह आरोपी हत्या, हत्या की कोशिश और लूट के मामलों में शामिल थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने बीती 13 फरवरी को एक युवक को पहले तो गोली मार दी उसके बाद एक स्कूटी सवार युवक को धमकाकर स्कूटी लूट ली थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटपाट गोली चलाने और हत्या के प्रयास समेत है मुकदमा सुलझाने का दावा किया है.
खुद का रुतबा बनाने के लिए कर रहे थे वारदातःगिरफ्तार किए गए तीनों लड़के पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे. लगातार हो रही वारदातों और दहशत के माहौल से लोग परेशान थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से छह कारतूस, एक तमंचा और लूटी गई स्कूटी बरामद की. एडिशनल डीसीपी संध्या स्वामी ने बताया पिछले कुछ दिनों से लगातार गोली चलाने वाहन लूटने और लूटपाट की सूचनाएं पुलिस को मिल रहे थे. सभी वारदातों में कमोबेश तीन टीनएजर्स के शामिल होने की जानकारी सामने आ रही थी.
आरोपियों ने पहले तो 13 फरवरी को वेलकम इलाके में आशीष नाम के युवक को गोली मार दी. इसके कुछ देर बाद वेलकम के अंदर ही स्कूटी सवार युवक से गोली चलाकर स्कूटी छीन ली. पुलिस टीम ने तुरंत ही घटना पर कार्रवाई करते हुए आसपास के कई किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जहां यह साफ हुआ कि तीन आरोपी ही घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिसके बाद इन आरोपियों को गाजियाबाद और लोनी के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार कर लिया गया.
आसिफ नाम के युवक पर गोली चलाने के मामले में आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि आज से उनकी पुरानी रंजिश थी. घटना के दिन भी आरोपियों से आसिफ की कहासुनी हुई जिसके बाद उन्होंने उस पर फायरिंग कर फरार हो गए. कुछ देर बाद इन लोगों ने ब्रहमपुरी पुलिया पर एक युवक गोली चला दी. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 7 फरवरी को भी बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क इलाके में भी कार सवार युवकों से लूट की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों ने 1 सप्ताह के अंदर 6 से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया जिससे इलाके में दहशत फैली हुई थी.