दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में 17 साल के लड़के पर पहले चाकू से किए 50 वार, फिर शव के सामने आरोपी ने किया डांस - 16 Year Old Stabs Teen Multiple Times

दिल्ली में एक नाबालिग ने मात्र 350 रुपये के लिए एक 17 साल के लड़के की हत्या कर दी. जिसका आज सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज इतना विभत्स है कि इसे देख किसी की भी रूह कांप जाए. मृतक के शरीर पर चाकू के वार के 50 निशान पाए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 23, 2023, 11:11 AM IST

Updated : Nov 23, 2023, 1:41 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के पूर्वोत्तर इलाके से मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था. एक नाबालिग ने मात्र 350 रुपये के लिए एक 17 साल के लड़के की हत्या कर दी थी. जिसका आज सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज इतना विभत्स है कि इसे देख किसी की भी रूह कांप जाए. 16 साल के लड़के ने पीड़ित पर बेरहमी से कम से कम 50 बार चाकू से हमला किया. उसकी गर्दन काटने की कोशिश की. उसके सिर पर लात मारी और उसके खून से लथपथ शरीर को एक संकरी गली में घसीटता हुआ ले गया और उसके शव के सामने नाचने लगा.

मृतक के शरीर पर चाकू के वार के 50 निशान:सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि घटना मंगलवार रात करीब 10:20 बजे हुई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के गर्दन, कान और चेहरे पर चाकू से वार के निशान है. मृतक के शरीर पर चाकू के वार के 50 निशान पाए गए हैं. आरोपी को पुलिस ने बुधवार सुबह हिरासत में ले लिया है. उस पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. पुलिस का कहना है कि हमले के वक्त लड़का नशे में था. वहीं मृतक की पहचान जाफराबाद के निवासी के रूप में हुई है.

बिरयानी खाने के लिए मांग रहा था पैसा:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनता मजदूर कॉलोनी के पास आरोपी ने पीड़ित युवक को पकड़ लिया और उससे बिरयानी खाने के लिए पैसे मांगने लगा. जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसका गला घोंटने की कोशिश की. आरोपी जब रुपये छीनने में सफल नहीं हुआ तो उस चाकू निकाला और ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. एक के बाद एक उसने करीब 50 से अधिक बार चाकू से वार किया. इसके बाद उसने मृतक के जेब से 350 रुपये निकाला और मृतक के शव के पास डांस करने लगा. फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है.

Last Updated : Nov 23, 2023, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details