दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एम्स के पास बने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण

Minister Saurabh Bhardwaj visited night shelters: दिल्ली में गुरुवार रात मंत्री सौरभ भारद्वाज एम्स के पास बने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे और सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही वे रैन बसेरे में मौजूद लोगों से भी मिले.

Minister Saurabh Bhardwaj
Minister Saurabh Bhardwaj

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 8, 2023, 8:09 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी के तापमान में इन दिनों सुबह और रात में कमी देखने को मिल रही है. इससे लोगों को अधिक ठंड का एहसास हो रहा है, जो आने वाले दिनों में और बढ़ेगा. इसके लिए दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर रैन बसेरे बनाए गए हैं, जहां काफी लोग रह रहे हैं. गुरुवार देर रात दिल्ली के शहरी विकास मंत्री, सौरभ भारद्वाज ने राजधानी में रैन बसेरों की स्थिति का आकलन और सुधार करने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पास रैन बसेरों को औचक निरीक्षण किया.

अधिकारियों के साथ पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज ने वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्हें सुविधाओं को लेकर अधिकारियों और रैन बसेरे के अंदर मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए भी देखा गया. इसके अलावा सौरभ भारद्वाज ने सराय काले खां और रेन बसेरे के पास के इलाकों में दौरा किया और अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए.

यह भी पढ़ें-शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा आएंगे CM योगी आदित्यनाथ, अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

गौरतलब है कि दिल्ली में हर वर्ष ठंड आते ही राज्य सरकार द्वारा रैन बसेरों का निर्माण कराया जाता है, जिससे सड़कों व फुटपाथ पर रहने वाले लोग, बिना परेशानी के ठंड में रात गुजार सकें. वहीं दिल्ली एम्स के पास के रैन बसेरों में तो दूर दराज से आने वाले मरीज व उनके परिजन भी ठहरते हैं, जिन्हें या तो एम्स में इलाज कराना रहता है, या फिर उनके किसी परिजन का वहां इलाज चल रहा होता है. होटल के खर्चे का वहन कर पाने में असमर्थ लोगों के लिए ये रैन बसेरे काफी सहायक होते हैं.

यह भी पढ़ें-सीवर की बदहाली देख भड़कीं मंत्री, कहा- अधिकारी जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे है तो नौकरी छोड़ दे

ABOUT THE AUTHOR

...view details