नई दिल्ली:राजधानी के तापमान में इन दिनों सुबह और रात में कमी देखने को मिल रही है. इससे लोगों को अधिक ठंड का एहसास हो रहा है, जो आने वाले दिनों में और बढ़ेगा. इसके लिए दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर रैन बसेरे बनाए गए हैं, जहां काफी लोग रह रहे हैं. गुरुवार देर रात दिल्ली के शहरी विकास मंत्री, सौरभ भारद्वाज ने राजधानी में रैन बसेरों की स्थिति का आकलन और सुधार करने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पास रैन बसेरों को औचक निरीक्षण किया.
अधिकारियों के साथ पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज ने वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्हें सुविधाओं को लेकर अधिकारियों और रैन बसेरे के अंदर मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए भी देखा गया. इसके अलावा सौरभ भारद्वाज ने सराय काले खां और रेन बसेरे के पास के इलाकों में दौरा किया और अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए.