नई दिल्ली: आरकेपुरम के काका हाथरसी पार्क में शनिवार को नई दिल्ली से सांसद और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने स्ट्रीट लाइट और जिम का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में बीजेपी के नई दिल्ली जिला प्रभारी राजन तिवारी, पार्षद तुलसी जोशी, पार्षद मनीष अग्रवाल और पार्षद भगत सिंह टोकस के साथ ही बीजेपी के कई कार्यकर्ता आरडब्ल्यूए के सदस्य और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
बता दें कि नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद और हाल ही में केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री बनाई गई मीनाक्षी लेखी ने अपने फंड से काका हाथरसी पार्क में जिम का निर्माण कराया है. वहीं, स्ट्रीट लाइट का कार्य एमसीडी की ओर से कराया गया है. इस दौरान विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि तीनों निगम पार्षद ने यहां पर कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें बुलाया था. साथ ही कहा कि भाजपा लोगों के लिए लगातार विकास कार्य करती रहेगी.