नई दिल्ली:दिल्ली के शाही ईदगाह में 24 से 27 फरवरी तक आयोजित होने वाले इज्तिमा की तैयारियों को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने उच्च स्तरीय बैठक की है. बैठक में क्षेत्र के पार्षद के साथ-साथ डीडीएमए, डीयूएसआईबी, डीजेबी, एमसीडी, स्वास्थय विभाग, फायर सर्विसेज, बीएसईएस, दिल्ली पुलिस, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
मंत्री इमरान हुसैन ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि ईदगाह के आसपास सड़कों और गलियों में पर्याप्त स्वच्छता और साफ-सफाई सुनिश्चित करें. साथ ही एमसीडी को आयोजन के दौरान ईदगाह के आसपास की सड़कों और गलियों की सफाई के लिए पर्याप्त सफाई कर्मी लगाने के भी आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इज्तिमा कार्यक्रम के दौरान लगभग 4-5 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.
12 टॉयलेट ब्लॉक की व्यवस्था करने का दिया निर्देश
आगंतुकों की सुविधा के लिए मंत्री ने इज्तिमा शुरू होने से पहले डीयूएसआईबी के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर 12 टॉयलेट ब्लॉक की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को आयोजन के दौरान उचित जल निकासी और स्वच्छ पानी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है.
पानी के टैंकरों की व्यवस्था भी हो सुनिश्चित:हुसैन ने कहा कि ईदगाह के पास पानी के टैंकरों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जानी चाहिए, ताकि कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को पानी से संबंधित समस्याओं का सामना न करना पड़े. उन्होंने बीएसईएस को निर्देश दिया कि वह कार्यक्रम के दौरान उत्तम हाई मास्ट लाइट सहित रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करे. साथ ही बैठक के दौरान इज्तिमा के प्रतिभागियों को आवश्यक और आपातकालीन सेवाएं (जैसे चिकित्सा शिविर, एम्बुलेंस, अग्नि सुरक्षा, पेयजल, शौचालय, टेंट, लाइट, सुरक्षा आदि) प्रदान करने की तैयारियों पर भी चर्चा की गई. मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि दिल्ली सरकार आयोजन के दौरान पीने के पानी, समुचित बिजली आपूर्ति, कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने, साफ-सफाई और स्ट्रीट लाइट जैसी सभी आवश्यक और बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके अलावा 24 घंटे स्वास्थ्य शिविर और एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, कानून व्यवस्था, सीढ़ी और फर्श की मरम्मत, फूलों के गमलों की व्यवस्था सहित आस- पास के क्षेत्र को हरा-भरा करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:Demolition Drive in Mehrauli: राहत के लिए भाजपा नेताओं ने उपराज्यपाल से की मुलाकात