दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Clean Yamuna Campaign: आज से 'I Love Yamuna' अभियान शुरू, गोपाल राय बोले- 2025 तक सफाई का है लक्ष्य

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को आईटीओ स्थित यमुना घाट का निरीक्षण किया और आई लव यमुना नामक अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2025 तक यमुना को पूरी तरीके से साफ स्वच्छ और सुंदर बनाया जाए. इसी के तहत अब यमुना की साफ-सफाई को लेकर दिल्ली सरकार के द्वारा तेजी से कार्य कराए जा रहे हैं.

18524548
18524548

By

Published : May 17, 2023, 1:00 PM IST

'I Love Yamuna' अभियान शुरू

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने यमुना की सफाई के लिए 2025 तक का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस दौरान बड़े पैमाने पर यमुना की सफाई के लिए आवश्यक उपायों को अपनाए जाएंगा. इसके लिए सबसे पहले यमुना में गिरने वाले तीन बड़े नालों और इसकी सहायक नदियों की सफाई की जाएगी. इससे यमुना में पहुंचने वाली गंदगियों को कम से कम किया जा सके और नदी को स्वच्छ बनाया जा सके. आईटीओ छठ घाट यमुना पर दिल्ली सरकार की तरफ से एक अभियान की शुरुआत की गई है, जिसका नाम 'आई लव यमुना' रखा गया है. ऐसे अभियान के तहत दिल्ली सरकार जन जागरण अभियान भी चला रही है, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके.

यमुना को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने आई लव यमुना आभियान की शुरूआत की है. इसी बीच बुधवार को दिल्ली के आईटीओ यमुना घाट पर दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दौरा किया. इस दौरान उनके साथ आला अधिकारी भी मौजूद रहे. दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2025 तक यमुना को पूरी तरीके से साफ स्वच्छ और सुंदर बनाया जाए. इसी के तहत अब यमुना की साफ-सफाई को लेकर दिल्ली सरकार के द्वारा तेजी से कार्य कराए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः 'शराब घोटाले के 17 करोड़ रुपये मंत्री आतिशी के रिश्तेदार को दिए गए', BJP नेता कपिल मिश्रा का आरोप

गोपाल राय ने कहा है कि हमारी कोशिश है कि 2025 तक यमुना को साफ सुंदर बनाया जा सके. यह काम हम अकेले नहीं कर सकते. इसमें हमें जनमानस की भागीदारी भी चाहिए और इसके लिए जन जागरण अभियान चलाने की जरूरत है. छठ घाट स्थित सैकड़ों की संख्या में यहां पर स्कूल के बच्चे शिक्षक, पर्यावरण विभाग और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लोग यहां पर आए हुए हैं और हमारी तरफ से कोशिश है कि हमने जिस प्रयास से दिल्ली में प्रदूषण को कम किया है, उसी प्रयास के साथ हम लोगों के साथ मिलकर दिल्लीवासियों के सहयोग से यमुना को भी साफ, सुंदर और स्वच्छ बना सकते हैं. दिल्ली सरकार के द्वारा दिल्लीवासियों के लिए पहले से ही फ्री सीवर कनेक्शन दिए जा रहे हैं. अगर अपने घरों में सीवर कनेक्शन लोग लेंगे तो गंदगी यमुना में नहीं जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Security in Tihar Jail: गैंगवार जैसी घटना रोकने के लिए QRT की तैनाती से लेकर किए गए 5 बड़े बदलाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details