नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को ऐलान किया है कि वह 8 नवंबर (मंगलवार) से दिल्ली के हर बूथ पर कूड़े के मुद्दे पर जनसंवाद करेंगे. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी का केंद्रीय मुद्दा होगा “कूड़ा”. इसकी जानकारी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय (AAP Delhi State President Gopal Rai) ने दी. उन्होंने कहा कि सभी बूथ पर प्रवक्ताओं के जरिए जनसंवाद शुरू होगा. इसी संवाद के आधार पर हम एमसीडी चुनाव लडेंगे और एमसीडी में सरकार बनाकर समस्याओं का समाधान निकालेंगे.
गोपाल राय ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एमसीडी में भाजपा हार रही है, इसलिए वह महाठग चंद्रशेखर को अपना स्टार प्रचारक बनाया जा रहा है. भाजपा सभी के टिकट काट रही है. कूड़े का नाम लो तो भाजपा को करंट लग जाता है, लेकिन हम दिल्ली एमसीडी में बात करेंगे तो कूड़े पर ही करेंगे. उन्होंने बताया कि जनसंवाद के लिए 600 प्रवक्ताओं की लिस्ट तैयार की गई है.
गोपाल राय ने कहा कि पूरी दिल्ली में कूड़े पर चुनाव होगा. भाजपा इससे भाग नहीं सकती है. उन्हें 15 साल का हिसाब और कूड़े का जवाब और कूड़ा कब खत्म होगा इस पर जवाब देना होगा. घोंडा में पहाड़ ढूंढने गए थे, भाजपा के लोग, लेकिन वहां के लोगों ने उन्हें भगाया. आम आदमी पार्टी का चुनावी मुद्दा कूड़ा होगा.