दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP का मंगलवार से कूड़े पर जनसंवाद होगा शुरू, 600 प्रवक्ताओं की बनी लिस्ट - कूड़े पर आप का जनसंवाद

आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय (AAP Delhi State President Gopal Rai) ने कहा कि 8 नवंबर से सभी बूथ पर प्रवक्ताओं के जरिए जनसंवाद शुरू होगा. इसी संवाद के आधार पर हम एमसीडी चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाकर समस्याओं का समाधान निकालेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 7, 2022, 6:25 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को ऐलान किया है कि वह 8 नवंबर (मंगलवार) से दिल्ली के हर बूथ पर कूड़े के मुद्दे पर जनसंवाद करेंगे. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी का केंद्रीय मुद्दा होगा “कूड़ा”. इसकी जानकारी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय (AAP Delhi State President Gopal Rai) ने दी. उन्होंने कहा कि सभी बूथ पर प्रवक्ताओं के जरिए जनसंवाद शुरू होगा. इसी संवाद के आधार पर हम एमसीडी चुनाव लडेंगे और एमसीडी में सरकार बनाकर समस्याओं का समाधान निकालेंगे.

गोपाल राय ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एमसीडी में भाजपा हार रही है, इसलिए वह महाठग चंद्रशेखर को अपना स्टार प्रचारक बनाया जा रहा है. भाजपा सभी के टिकट काट रही है. कूड़े का नाम लो तो भाजपा को करंट लग जाता है, लेकिन हम दिल्ली एमसीडी में बात करेंगे तो कूड़े पर ही करेंगे. उन्होंने बताया कि जनसंवाद के लिए 600 प्रवक्ताओं की लिस्ट तैयार की गई है.

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय

गोपाल राय ने कहा कि पूरी दिल्ली में कूड़े पर चुनाव होगा. भाजपा इससे भाग नहीं सकती है. उन्हें 15 साल का हिसाब और कूड़े का जवाब और कूड़ा कब खत्म होगा इस पर जवाब देना होगा. घोंडा में पहाड़ ढूंढने गए थे, भाजपा के लोग, लेकिन वहां के लोगों ने उन्हें भगाया. आम आदमी पार्टी का चुनावी मुद्दा कूड़ा होगा.

आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि पार्टी 8 से 20 नवंबर तक 13682 बूथ पर कूड़े पर जनसंवाद करेगी. इस दौरान लोगों से पांच सवाल पूछे जाएंगे. पहला सवाल, क्या घर के बाहर कूड़ा है. दूसरा सवाल क्या BJP के 3 कूड़े के पहाड़ देखे हैं. तीसरा सवाल, क्या मार्केट ऑफिस के बाहर कूड़ा है. भाजपा हर विधानसभा में कूड़े का पहाड़ बना रही है. कूड़े की सफाई कौन करेगा.

ये भी पढ़ेंः एमसीडी के साथ ही बाकी चुनाव भी जीतेगी बीजेपी : हरदीप सिंह पुरी

गोपाल राय ने कहा कि जल्द टिकट की घोषणा की जाएगी. पार्टी के सर्वे में जो अच्छा करेगा टिकट उसी को मिलेगा. हालांकि पार्टी कुछ पूर्व पार्षद का टिकट भी काटेगी, इस एमसीडी चुनाव में कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details