दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP के 14 विधायक छोड़ना चाहते हैं पार्टी, केजरीवाल से हैं त्रस्त- BJP

सिसोदिया के इस आरोप पर बीजेपी सांसद विजय गोयल ने कहा कि AAP विधायकों को कोई भी तोड़ना नहीं चाहता, ना ही इसके लिए कोई ऑफर कर रहा है. अगर ऐसा कुछ है तो मनीष सिसोदिया सबूत पेश करें.

By

Published : May 2, 2019, 7:44 PM IST

minister bjp goel says 14 mla of aap wants to leave party

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने एक बार फिर सीएम केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मनीष सिसोदिया के विधायकों की खरीद-फरोख्त वाले बयान पर गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से त्रस्त होकर AAP के 14 विधायक पार्टी छोड़ना चाहते हैं.

बुधवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाए थे कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों को 10-10 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है. बीजेपी, AAP को तोड़ना चाहती है.

सबूत पेश करें मनीष सिसोदिया-विजय गोयल

सिसोदिया के इस आरोप पर बीजेपी सांसद विजय गोयल ने कहा कि AAP विधायकों को कोई भी तोड़ना नहीं चाहता, ना ही इसके लिए कोई ऑफर कर रहा है. अगर ऐसा कुछ है तो मनीष सिसोदिया सबूत पेश करें.

'AAP के 14 विधायक छोड़ना चाहते हैं पार्टी'
विजय गोयल ने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी के 7 नहीं बल्कि 14 विधायक अरविंद केजरीवाल की नीतियों से त्रस्त होकर पार्टी छोड़ना चाहते हैं. आने वाले दिनों में ऐसा होगा इसीलिए बचाव में मनीष सिसोदिया ने इस तरह का बयान जारी किया है.

AAP के 14 विधायक छोड़ना चाहते हैं पार्टी, केजरीवाल से हैं त्रस्त- BJP

'AAP के संस्थापक सदस्यों ने भी पार्टी छोड़ दी'
विजय गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, कुमार विश्वास, शांति भूषण, शाजिया इलमी, आनंद कुमार, विनोद बिन्नी ऐसे कई नाम हैं जो पार्टी छोड़कर जा चुके हैं. क्या उन्हें भी किसी पार्टी ने कोई पेशकश की थी? मौजूदा विधायक कपिल मिश्रा, अलका लांबा का मामला भी लटका पड़ा है. क्या इन्हें भी कहीं से पेशकश की गई है या ऑफर दिया गया है? बिल्कुल नहीं. ये सब अरविंद केजरीवाल और उनकी तानाशाही से त्रस्त होकर पार्टी छोड़कर गए.

'आज भी कई पार्टी छोड़ने की कगार पर है'
केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि कई लोग AAP छोड़ने की कगार पर है, विजय गोयल ने नाम तो नहीं लिया लेकिन ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. ये पूछे जाने पर कि क्या वो बीजेपी से प्रभावित होकर AAP छोड़ रहे हैं तो विजय गोयल ने कहा कि बीजेपी के काम से, मोदी जी की सोच से पूरा देश प्रभावित है. हो सकता है AAP के विधायक भी प्रभावित होकर केजरीवाल से मुक्ति पाना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details