दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Kanwar Yatra 2023: कावड़ शिविर का मंत्री आतिशी ने किया उद्घाटन, कैंप में विशेष व्यवस्था का इंतजाम

केजरीवाल सरकार ने इस बार कांवड़ियों की सुविधाओं के लिए विशेष व्यवस्था का इंतजाम किया है. इस बार दिल्ली भर में लगभग 200 कांवड़ शिविर लगाए जा रहे हैं, जो पिछले साल के मुकाबले अधिक है. शिविर में वाटर प्रूफ टेंट, फर्नीचर, शौचालय, पानी और मेडिकल सहित अन्य जरूरी सुविधाएं मौजूद होंगी.

कावड़ शिविर का मंत्री आतिशी ने किया उद्घाटन
कावड़ शिविर का मंत्री आतिशी ने किया उद्घाटन

By

Published : Jul 7, 2023, 8:03 PM IST

कावड़ शिविर का मंत्री आतिशी ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में शिव भक्त कांवड़ियों की सुविधा के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी द्वारा आईएसबीटी पर कांवड़ शिविर का उद्घाटन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में करीब 200 कांवड़ शिविर लगाए जा रहे हैं. आतिशी ने बताया कि केजरीवाल सरकार ने सभी जिला प्रशासन को कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए हर जरूरी कदम सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.

कांवड़ियों के लिए शिविर में क्या-क्या सुविधाएं: आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से हर वर्ष भगवान भोलेनाथ के भक्त और कावड़ियों के लिए शिविर कैंप लगाए जाते हैं. इस बार 200 शिविर कैंप लगाए जा रहे हैं. यह शिविर कैंप पूरी तरह से वाटर प्रूफ है. इसके अलावा इन कैंपों के अंदर मेडिकल सुविधा से लेकर तमाम सुविधाएं होंगी जैसे चाय, पानी, खाना, सोने के लिए बेड, कूलर और शौचालय की व्यवस्था भी की गई है.

ये भी पढ़ें:Kanwar Yatra 2023: दिल्ली एनसीआर में चार जुलाई से रूट डायवर्जन, यहां देखें ट्रैफिक प्लान

बता दें, सावन महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार जल लेने जाते है. इसके बाद लोग अपने-अपने शहर जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार कांवड़ियों के लिए राजधानी में जगह-जगह कांवड़ शिविर लगाती है. कांवड़ शिविर में कांवड़ियों के रुकने और आराम करने के लिए हर जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाती है. वहीं इस साल उनकी सुविधा के लिए स्थानीय डिस्पेंसरियों को शिविरों से जोड़ा गया है. इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति के लिए कैट्स एंबुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध होगी. अस्पतालों को कांवड़ियों के इलाज के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:Kanwar Yatra 2023: कांवरियों के लिए दिल्ली सरकार कर रही विशेष इंतजाम, लगाए जा रहे 200 कांवड़ शिविर

ABOUT THE AUTHOR

...view details