नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जहां दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच श्रेय लेने को लेकर विवाद चल रहा था, वहीं बुधवार को दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शानदार इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली, जी20 शिखर सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है.
दिल्ली जीतेगी 'दिल': मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह बड़ी खुशी का मौका है, क्योंकि दुनिया के बड़े-बड़े देशों के प्रतिनिधि हमारे देश की राजधानी में आ रहे हैं. इन सबके स्वागत के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है. हमें पूरा भरोसा है कि दिल्ली सभी प्रतिनिधियों का दिल जीत लेगी. जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारी में सभी सरकारों और विभागों ने मिलकर काम किया है.
केंद्र सरकार को दी बधाई:उन्होंने कहा, 'आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स को पिछले पांच सालों में कड़ी मेहनत से बनाया गया है. इसके लिए मैं केंद्र सरकार को बधाई देती हूं. आईटीपीओ के पास इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर बना है, जिसकी मदद से विदेशी मेहमान सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से आईटीपीओ परिसर में प्रदेश कर सकेंगे. आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा फंडिंग की गई है, लेकिन इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर को दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाया गया है.'
पीडब्ल्यूडी की तरफ से किए गए यह कार्य: आतिशी ने आगे कहा, 'आईटीपीओ परिसर के नीचे पांच अंडरपास बनाए गए हैं. इसे आईटीपीओ के निर्माण के साथ ही बनाया गया, वो भी आईटीपीओ का निर्माण कार्य प्रभावित किए बिना. इसके लिए मैं पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों का भी धन्यवाद देती हूं. उनकी इस मेहनत से दिल्ली को जाम मुक्त बनाने में सफलता मिलेगी. जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारी में पीडब्ल्यूडी ने बहुत काम किया है. इसमें 10 सड़कों के निर्माण के सामथ कई सड़कों को डिजाइन भी किया गया.' उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा विभिन्न सड़कों पर 31 मूर्तियां और 90 फाउंटेन स्थापित किए गए हैं. साथ ही पीडब्ल्यूडी द्वारा 1.65 लाख पौधे भी लगाए गए हैं.