नई दिल्ली: राजधानी में सिविल डिफेंस वालंटियरों को विभाग द्वारा कई महीनों से वेतन न मिलने पर राजस्व मंत्री आतिशी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने मामले में संज्ञान लेते हुए प्रधान सचिव (राजस्व) को एक सप्ताह के सभी सिविल डिफेंस वालंटियर का वेतन जारी करने के निर्देश दिए हैं.
तुरंत दिया जाए ध्यान: वेतन भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने उन्होंने विभाग को वित्त विभाग के साथ तुरंत समन्वय करने की बात कही है. उन्होंने कहा, 'मेरे संज्ञान में आया है कि सिविल डिफेंस वालंटियर विभिन्न सरकारी विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें पिछले कई महीनों से अपना वेतन नहीं मिला है. यह स्थिति चौंकाने वाली है और इस पर तुरंत ध्यान दिया जाना चाहिए.'
वालंटियरों का समर्पण सराहनीय:उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान सिविल डिफेंस वालंटियर्स ने जो भूमिका निभाई वो असाधारण थी. तब उन्होंने लाखों दिल्लीवासियों की मदद की थी. वालंटियर्स लोगों को संगठित करने और जरूरतमंद लोगों तक राहत सेवाएं पहुंचाने में सरकार का समर्थन किया है और उनका समर्पण और प्रतिबद्धता सराहनीय है.