नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में सर्दी चरम पर है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से भी नीचे पहुंचने की आशंका जताई गई है. वहीं अधिकतम तापमान में भी 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. जिसके साथ शीत लहर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है.
राजधानी में शीत लहर का प्रकोप जारी, पांच डिग्री तक गिरा तापमान - दिल्ली का मौसम
दिल्ली में तापमान में गिरावट जारी है. बुधवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री से नीचे पहुंचने की आंशका जताई गई. वहीं अधिकतम तापमान में भी पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों में हो रही जबरदस्त बर्फबारी और बारिश के चलते मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ती जा रही है और इस वक्त राजधानी दिल्ली में जमा देने वाली ठंड पड़ रही है. शीत लहर के चलते कपकपाहट और ठिठुरन महसूस की जा रही है. बुधवार को दिनभर दिल्लीवासियों को शीत लहर का सामना करना पड़ा. शाम होते होते पारा और गिर गया दिन में निकली हल्की धूप ने भी ठंड को कम नहीं किया.
दिल्ली का AQI 304 दर्ज किया गया
वहीं राजधानी में प्रदूषण भी खराब श्रेणी में बना हुआ है. एयर क्वॉलिटी इंडेक्स इस वक्त 304 दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक नए साल पर ठंड से कुछ राहत मिल सकती है.