नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ठंड की ठिठुरन बरकरार है. गुरुवार सुबह राजधानी दिल्ली के सफदरजंग इलाके का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया. हालांकि मौसम विभाग से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि दिन के समय धूप खिलने से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
पहाड़ों से आ रही हवाओं से गिरा तापमान
प्रादेशिक मौसम केंद्र से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि पहाड़ो से आ रही ठंडी हवाओं के कारण राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के करीब बना है. आज सुबह पालम में विजिबिलिटी 200 मीटर दर्ज हुई है. अधिकारियों का कहना है कि आज पूरे दिन मौसम साफ बना रहेगा. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तो वही अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई गई है.
ये भी पढ़े:-दिल्ली में ठंड का कहर बरकरार, 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान