राजधानी में ठिठुरन बरकरार, 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा - दिल्ली एयर क्वालिटी इंडेक्स
राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण के स्तर में भी दोबारा से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
राजधानी में ठिठुरन बरकरार
By
Published : Dec 22, 2020, 10:05 AM IST
|
Updated : Dec 22, 2020, 10:57 AM IST
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ठंड की ठिठुरन बरकरार है. मंगलवार सुबह राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि मौसम विभाग से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि दिन के समय धूप खिलने से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति (PM2.5)
पहाड़ों से आ रही हवाओं से गिरा तापमान
प्रादेशिक मौसम केंद्र से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के करीब बना है. आज सुबह पालम में विजिबिलिटी 200 मीटर दर्ज हुई है.
अधिकारियों का कहना है कि आज पूरे दिन मौसम साफ बना रहेगा. न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तो वही अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई गई है.
प्रदूषण का बढ़ा स्तर
राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण के स्तर में भी दोबारा से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मंगलवार की सुबह 8 बजे राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 345 दर्ज किया गया जो अति गंभीर की श्रेणी में आता है.
प्रदूषण नियंत्रण केंद्र से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण के स्तर में दोबारा से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ठंड से बचाव के लिए राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में लोग बड़ी संख्या में अलाव जला रहे हैं.
जिसका साफ असर प्रदूषण के बढ़ते स्तर से देखा जा सकता है