दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीयू में पढ़ने का सपना हो सकता है साकार, संस्कृत भाषा में न्यूनतम कट ऑफ 52 फीसदी - न्यूनतम कट ऑफ 52 प्रतिशत

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में पढ़ने का सपना देख रहे छात्रों के पास भाषा विषय (Language Subject) में एडमिशन लेकर पढ़ने का मौका है. क्योंकि सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए संस्कृत विषय (Sanskrit Subject) में माता सुंदरी कॉलेज (Mata Sundari College) में न्यूनतम कट ऑफ 52 फ़ीसदी निर्धारित की गई है.

du
du

By

Published : Oct 19, 2021, 1:02 PM IST

नई दिल्ली: डीयू (Delhi University)में शैक्षणिक सत्र 2021-22 तीसरी कट ऑफ तक हाई कट ऑफ बनी हुई है. वहीं डीयू में पढ़ने का सपना देख रहे छात्रों के पास भाषा विषय (Language Subject)में एडमिशन लेकर पढ़ने का मौका अब भी है. सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए संस्कृत विषय (Sanskrit Subject) में माता सुंदरी कॉलेज(Mata Sundari College)में न्यूनतम कट ऑफ 52 फ़ीसदी निर्धारित की गई है.

तीसरी कट ऑफ में भारती कॉलेज में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीए ऑनर्स संस्कृत 55 फ़ीसदी, गार्गी कॉलेज 66.5 फ़ीसदी, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज 45 फ़ीसदी, इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वूमेन 60 फ़ीसदी, कालिंदी कॉलेज 45 फ़ीसदी, कमला नेहरू कॉलेज 68 फ़ीसदी, लक्ष्मीबाई कॉलेज 50 फ़ीसदी, मैत्री कॉलेज 55 फ़ीसदी माता सुंदरी कॉलेज 52 फ़ीसदी, मोतीलाल नेहरू कॉलेज 60 फीसदी, पीजीडीएवी कॉलेज 62 फीसदी, पीजीडीएवी इवनिंग कॉलेज 54 फीसदी निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें: DU: तीसरी कटऑफ में दाखिले का सीमित अवसर, 21 अक्टूबर तक छात्र कर सकते हैं आवेदन

इसके अलावा सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीए ऑनर्स बंगाली मिरांडा हाउस कॉलेज 70 फ़ीसदी, जाकिर हुसैन कॉलेज बीए ऑनर्स बंगाली 63 फ़ीसदी और बीए ऑनर्स अरेबिक 77 फ़ीसदी कट ऑफ निर्धारित की गई है. बता दें कि तीसरी कट ऑफ के तहत छात्र 21 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं कॉलेजों के पास एडमिशन मंजूर करने के लिए 22 अक्टूबर शाम 5 बजे तक समय रहेगा. इसके अलावा 23 अक्टूबर शाम 5 बजे तक छात्र एडमिशन फीस जमा कर दाखिला सुनिश्चित करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details