नई दिल्ली: आटा, दाल चावल, पेट्रोल, डीजल के बाद अब दूध के दामों पर महंगाई की मार पड़ी है. इसका सीधा असर अब आम आदमी की जेब पर पड़ने जा रही है. दरअसल, त्योहार के सीजन में दूध के दामों में बढ़ोतरी गृहणियों के लिए मुसीबत का सबक बन गया है.
अमूल ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने दिल्ली में अपने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. आज सुबह जब लोग दूध लेने के लिए निकले तो एक किलो अमूल दूध के पैकेट पर 61 रुपये की जगह 63 रुपये लिखा देखकर चौंक गए. अमूल ने फुल क्रीम दूध के दाम 61 रुपये से बढ़ाकर 63 रुपये प्रति लीटर कर दिए हैं. हालांकि, दूध के दाम बढ़ने पर कंपनी की ओर से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन जब अमूल ने इससे पहले दूध के दाम बढ़ाए थे तो कम्पनी ने लागत में बढ़ोतरी का हवाला दिया था. गौरतलब है कि चारे की महंगाई दर अभी भी रेकॉर्ड स्तर के करीब बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: महंगाई की मार: अमूल के बाद मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, लोगों ने कहा- सरकार दे ध्यान