नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में देर रात जब नए साल का जश्न मना रहे थे, तभी हरियाणा के झज्जर में आए भूकंप से दिल्ली एनसीआर में भी हल्के झटके (Mild tremors of earthquake in Delhi) लोगों ने महसूस किए. शनिवार रात 1:19 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिएक्ट स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 दर्ज की गई है. भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर था. इसकी गहराई जमीन के 5 किसी नीचे थी. राहत की बात यह है कि अभी तक भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इससे पहले बीते वर्ष में 29 नवंबर 2022 को रिक्टर स्केल पर 2.5 और 12 नवंबर को 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था. दिल्ली में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किया था.
नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी (National Center of Seismology) के अनुसार भूकंप जिनकी तीव्रता 4.0 से कम होती है उनसे नुकसान की संभावना बेहद कम होती है. चूंकि आज जो भूकंप आया है उसकी तीव्रता बहुत ही कम थी, इसलिए लोगों को पता नहीं चला. यह हल्की एडजेस्टमेंट का नतीजा है जो खतरनाक नहीं होते. दिल्ली के आसपास ऐसी कोई फॉल्ट प्लेट नहीं है, जिसपर प्रेशर इस समय काफी ज्यादा हो. इसी वजह से इसे सिस्मिक जोन 4 में रखा गया है.
अधिक तीव्रता होने पर इन इलाकों में अधिक खतरा:दिल्ली तीन सबसे एक्टिव सिस्मिक फॉल्ट लाइंस पर स्थित है इसमें सोहना फॉल्ट लाइन, मथुरा फॉल्ट लाइन और दिल्ली-मुरादाबाद फॉल्ट लाइन. इसके अलावा गुरुग्राम भी सात सबसे एक्टिव सिस्मिक फॉल्ट लाइन पर स्थित है जो दिल्ली के अलावा एनसीआर को भी सबसे खतरनाक एरिया बनाता है. अगर इनमें से कोई भी लाइन एक्टिव होता है तो इससे 7.5 की तीव्रता वाला भूकंप आने की आशंका है.
ये भी पढ़ें:नए साल में होने जा रहे हैं ये 7 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर डालेंगे असर