दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Unlock: अनलॉक शुरू होते ही दिल्ली लौटने लगे प्रवासी मजदूर - दिल्ली अनलॉक

दिल्ली में अनलॉक (Delhi Unlock) की प्रक्रिया शुरू होते ही प्रवासी मज़दूर (delhi Migrant laborers) वापस लोटने लगे हैं. बड़ी संख्या में मजदूरों को दिल्ली के बॉर्डर से आते हुए देखा गया.

migrant laborers returning to delhi
दिल्ली लौटते प्रवासी मजदूर

By

Published : Jun 4, 2021, 10:43 AM IST

Updated : Jun 4, 2021, 12:26 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में अनलॉक (Delhi Unlock) की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब प्रवासी मज़दूर (delhi Migrant laborers) दिल्ली वापस आना शुरू हो गए हैं. सीतापुर से आए एक प्रवासी मज़दूर ने बताया कि कंपनी शुरू हो रही हैं, तो काम मिलेगा. वहीं अन्य मजदूरों का कहना है कि रोजी-रोटी का संकट घहरा रहा था, इसलिए वापस आना पड़ा.

प्रवासी मजदूर

पढ़ें- तीसरी कोरोना लहर की तैयारी: आज दो महत्वपूर्ण बैठक करेंगे सीएम केजरीवाल

मध्यप्रदेश से आए एक दिहाड़ी मजदूर ने बताया कि दिल्ली में कोरोना बढ़ने से उन्हें डर था कि संक्रमित ना हो जाएं, साथ ही लॉकडाउन होने से फैक्ट्री बंद थीं तो काम भी नहीं था, लेकिन अब दिल्ली खुलने लगी है तो वापस काम मिलेगा, इसी को देखते हुए वे लोग वापस आए हैं.

दिल्ली लौटते प्रवासी मजदूर

दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के बीच लॉकडाउन की घोषणा होने पर प्रवासी मज़दूर पलायन कर गए थे. हांलाकि दिल्ली सरकार ने पलायन रोकने के लिए फ्री राशन के साथ और भी संभव मदद की घोषणा की थी, लेकिन मजदूरों का पलायन नहीं रूका था.

दिल्ली लौटते प्रवासी मजदूर
Last Updated : Jun 4, 2021, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details