नई दिल्ली:किसानों के रेल रोको कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली मेट्रो द्वारा कुछ मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया था. जिन्हें अब दोबारा से खोल दिया गया है. मेट्रो प्रशासन का कहना है कि अभी के समय सभी मेट्रो स्टेशन खुले हुए हैं और यात्री मेट्रो से यात्रा कर रहे हैं.
दिल्ली: रेल रोको कार्यक्रम के तहत बंद पड़े मेट्रो स्टेशन दोबारा खुले - बंद पड़े मेट्रो स्टेशन दोबारा खुले
कृषि कानून के खिलाफ किसानों के रेल रोको कार्यक्रम के तहत दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशन बंद किए गए थे. ऐसे में मेट्रो प्रशासन का कहना है कि अब सभी मेट्रो स्टेशन खोल दिए गए हैं.
दोबारा खुली दिल्ली मेट्रो
बंद किए गए थे कुछ स्टेशन
किसानों के रेल रोको कार्यक्रम को देखते हुए एहतियातन दिल्ली मेट्रो द्वारा बॉर्डर इलाके से लगने वाले कुछ मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया था. 12 से 4 बजे तक किसान यूनियन द्वारा देश भर में रेल रोको कार्यक्रम का आह्वान किया गया था, जिसके मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने यह कदम उठाया था. अब जब रेल रोको कार्यक्रम समाप्त हो चुका है तो दिल्ली मेट्रो ने अपने सभी बंद मेट्रो स्टेशन को दोबारा से खोल दिया है.