नई दिल्ली:रविवार 22 मार्च को दिल्ली में मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'जनता कर्फ्यू' की अपील के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ये फैसला लिया है. इसका मकसद लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित करना है.
रविवार को दिल्ली में मेट्रो सेवा बंद, 'जनता कर्फ्यू' के चलते लिया गया फैसला - delhi latest news
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'जनता कर्फ्यू' की अपील के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 22 मार्च को दिल्ली में मेट्रो सेवाएं बंद रखने का फैसला लिया है.
रविवार को दिल्ली में मेट्रो सेवा बंद
दिल्ली मेट्रो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए घरों में रहना और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना जरूरी है. 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया है और इसी दिशा में दिल्ली मेट्रो ने भी उक्त दिन अपनी सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है. ऐसे में किसी भी रुट पर मेट्रो सेवा का संचालन नहीं होगा.