नई दिल्ली: कभी अश्लील हरकत तो कभी मारपीट की घटना, कभी यात्रियों के बीच घुसकर वीडियो शूट करना तो कभी डांस करना. कभी धक्का-मुक्की तो कभी मेट्रो की सेवा बाधित करने के वीडियो वायरल होना. दिल्ली मेट्रो के लिए इस तरह की घटनाएं परेशानी का सबब बन चुकी हैं. ऐसा करने वाले लोग दिल्ली मेट्रो के लिए चुनौती बने हुए हैं. इस तरह की घटनाओं से मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों को असुविधा तो होती ही है, यह दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी खड़े करता है. पिछले चार-पांच माह में कई बार ऐसी घटनाएं हुई है, जब आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि इस तरह की घटनाओं पर आखिरकार रोक क्यों नहीं लग पा रही है ? शुक्रवार को भी मेट्रो में एक लड़की का डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ.
मेट्रो को चलने से रोकने का वीडियो वायरल
बृहस्पतिवार को वायरल हुए एक वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लड़के ब्लू लाइन मेट्रो को चलने नहीं दे रहे हैं. जैसे ही मेट्रो का गेट बंद होने लगता है, दो लड़के उसमें पैर फंसा देते हैं. वीडियो में लड़के बार-बार ऐसा करते हुए दिख रहे हैं. इनके साथ चार पांच अन्य लड़के भी हैं जो उनकी इस हरकत पर खूब हंस रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग ऐसा करने से मना कर रहे हैं. इसके बावजूद लड़के मेट्रो को नहीं चलने दे रहे हैं.
लड़के का डांस करते हुए वायरल वीडियो
21 मई को शालिनी कुमावत नाम की एक यूजर ने युवक द्वारा सलमान खान के गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. इसमें युवक दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की भीड़ भाड़ के बीच घुसकर वीडियो बना रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि मेट्रो में महिला यात्री भी सफर कर रही हैं और वह असहज महसूस कर रही हैं. शालिनी कुमावत ने लिखा था कि मेट्रो में यात्रा कर रही महिलाओं और युवतियों के लिए यह भी एक तरह से मॉलेस्टेशन है. दिल्ली मेट्रो को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी से बचाया जा सके. इसके बाद स्कर्ट टॉप में एक लड़की का पंजाबी गाने पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. लड़की ने मास्क पहन रखा था.