दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Navratri special : नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की कैसे करें पूजा अर्चना - शैलपुत्री की पूजा अर्चना की विधि

7 अक्टूबर से नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो रही है. नवरात्रि के नौ दिन दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. इसमें से पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. शैलपुत्री मां को प्रसन्न करने के लिये पूजा के क्या विधि-विधान हैं, इसकी जानकारी दे रहे हैं झंडेवालान मंदिर के पुजारी अंबिका प्रसाद...

Method of worship of Maa Shailputri on first day of Navratri
नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की कैसे करें पूजा अर्चना

By

Published : Oct 7, 2021, 4:58 AM IST

नई दिल्ली :मां दुर्गा की उपासना के नौ दिनों में माता के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. मां शैलपुत्री पर्वतराज हिमालय की पुत्री हैं. इसीलिए उन्हें शैलपुत्री कहा जाता है. मान्यता है कि नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. तो मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना कैसे की जाय और इसके क्या विधि-विधान हैं, ये जानने के लिये ईटीवी भारत पहुंचा दिल्ली के प्राचीनतम मंदिरों में से एक झंडेवालान मंदिर, जहां के पुजारी अंबिका प्रसाद ने शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की सारी विधि हमसे साझा की.

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की कैसे करें पूजा अर्चना

पुजारी अंबिका प्रसाद ने बताया कि मां शैलपुत्री की पूजा के लिए उन्हें गाय के दूध से बने पदार्थों का भोग लगाएं. बात फलों की करें तो अनार मां शैलपुत्री का सबसे प्रिय फल है. इसीलिए भक्त चाहें तो मां शैलपुत्री को पहले दिन यह फल अर्पित कर सकते हैं. नवरात्रि के पहले दिन ही कलश स्थापना की जाती है, जिसका शुभ मुहूर्त सुबह करीब 7:30 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक है, यानी कि 12 बजे से पहले तक कलश स्थापना की जा सकती है. इसके लिये पहले दिन बेदी बनेगी, पंचांग पूजन होगा और फिर देवी का आह्वान किया जाता है. इससे पहले भगवान गणेश को बुलाते हैं और सबसे पहले विघ्नहर्ता की पूजा होती है. फिर पंचनाम देवताओं की पूजा होकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के आयोजन पर प्रतिबंध

पुजारी जी ने बताया कि पहले दिन चौकी लगा रहे हैं तो उस पर लाल कपड़ा बिछाएं. वहीं यदि आप मां दुर्गा की मिट्टी की प्रतिमा घर लेकर आ रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि मिट्टी की प्रतिमा पर पानी न पड़े ताकि प्रतिमा खंडित न हो. इसके अलावा पूजा में जौ का भी काफी महत्व होता है, जौ एक समृद्धिदायक अनाज है, जिसे दूध का स्वरूप भी माना गया है, जैसे दूध पीने से मनुष्य की वृद्धि होती है ठीक उसी प्रकार जौ भी समृद्धिदायक अनाज माना जाता है.

इन रंगों के कपड़े पहनकर मां दुर्गा की करें आराधना, मुरादें होंगी पूरी

नवरात्रों में जौ लगाना शुभ होता है. उन्होंने बताया कि जौ एक ऐसा अनाज है, जो अन्य बीजों के मुकाबले जल्दी बढ़ता और पनपता है. कई बार जब जौ नहीं बढ़ते तो लोग निराश होकर सोचते हैं कि मां ने आशीर्वाद नहीं दिया, जबकि यह भी एक भ्रम होता है. पंडित जी ने बताया कि जौ कि बुवाई सही से न करने या ज्यादा पानी देने से जौ के बीज सड़ जाते हैं. इसीलिए बुवाई के वक्त इस बात पर खास ध्यान देना चाहिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details