नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण का स्तर लगातार लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है. आमतौर पर सर्दियों के साथ आने वाला प्रदूषण इस बार समय से पहले आ गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी इसके लिए स्थितियां अनुकूल बन रही हैं और 30 अक्टूबर के बाद ही सुधार की उम्मीद की जा सकती है.
सर्दी ने दे दी है दस्तक
ईटीवी भारत से बातचीत पर मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि राजधानी दिल्ली में सर्दियों का आगमन हो गया है और इन दिनों न्यूनतम तापमान सामान्य से दो और 3 डिग्री नीचे दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में न्यूनतम 13 डिग्री के आसपास ही बना रहेगा.