दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather: यमुना का जलस्तर फिर घटा, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली में यमुना का जलस्तर घट गया है. मंगलवार को यमुना का जलस्तर 205.84 मीटर दर्ज किया गया है. इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

dlhi news
बारिश को लेकर यलो अलर्ट

By

Published : Jul 18, 2023, 9:18 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में यमुना अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. मंगलवार सुबह 5:00 बजे तक यमुना का जलस्तर 205.84 मीटर दर्ज किया गया है. सोमवार तक यमुना का जलस्तर बढ़ रहा था, लेकिन मंगलवार सुबह यमुना का जलस्तर थोड़ा बहुत कमजोर हुआ है. यमुना के जलस्तर में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. सोमवार रात 11 बजे दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 206.01 मीटर दर्ज किया गया था. यह यमुना के जलस्तर में पहले की क्रमिक कमी से एक स्तर ऊपर है. इससे पहले, सोमवार सुबह यमुना का जलस्तर 205.48 मीटर पार कर गया था.

मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली में मध्यम स्तर की वर्षा होने की भविष्यवाणी की है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. इससे तापमान में भी आंशिक कमी आ सकती है. दिल्ली में अगले चार दिनों तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखी जा सकती है. वहीं, स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 18 जुलाई से बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एक वीडियो शेयर कर खुशी जाहिर की है कि ट्रैफिक सामान्य हो चुका है. उन्होंने ITO के चलते वाहनों का एक वीडियो को शेयर किया है. जिसमें वाहन दौड़ रहे है. आईटीओ से पानी को निकाल लिया गया है. जिसकी वजह से ट्रैफिक सामान्य हो चुका है.

दिल्ली की मंत्री आतिशी

इसके अलावा दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड से दिल्ली के आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक चलने वाली अंतरराज्यीय बसें सिंघु बॉर्डर तक ही पहुंच सकेंगी. इससे पहले, 13 जुलाई को जारी एक आदेश में, जलभराव के कारण सिंघू बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था. हालाँकि, खाद्य सामग्री और आवश्यक सामान ले जाने वाले भारी वाहनों को इससे बाहर रखा गया था.

ये भी पढ़ें :Delhi Flood: दिल्ली में अभी भी कई सड़कें जलमग्न, बारिश से बिगड़ सकते हैं हालात

ABOUT THE AUTHOR

...view details