नई दिल्ली: दिल्ली में यमुना अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. मंगलवार सुबह 5:00 बजे तक यमुना का जलस्तर 205.84 मीटर दर्ज किया गया है. सोमवार तक यमुना का जलस्तर बढ़ रहा था, लेकिन मंगलवार सुबह यमुना का जलस्तर थोड़ा बहुत कमजोर हुआ है. यमुना के जलस्तर में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. सोमवार रात 11 बजे दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 206.01 मीटर दर्ज किया गया था. यह यमुना के जलस्तर में पहले की क्रमिक कमी से एक स्तर ऊपर है. इससे पहले, सोमवार सुबह यमुना का जलस्तर 205.48 मीटर पार कर गया था.
मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली में मध्यम स्तर की वर्षा होने की भविष्यवाणी की है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. इससे तापमान में भी आंशिक कमी आ सकती है. दिल्ली में अगले चार दिनों तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखी जा सकती है. वहीं, स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 18 जुलाई से बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एक वीडियो शेयर कर खुशी जाहिर की है कि ट्रैफिक सामान्य हो चुका है. उन्होंने ITO के चलते वाहनों का एक वीडियो को शेयर किया है. जिसमें वाहन दौड़ रहे है. आईटीओ से पानी को निकाल लिया गया है. जिसकी वजह से ट्रैफिक सामान्य हो चुका है.