नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादा तर राज्यों में भीषण गर्मी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से लोगों को अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. इन राज्यों के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आस-पास है. देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी बुधवार को 27 अप्रैल 2022 को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम पारा 42 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने के अनुमान है.
दिन में आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. बीते मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री रहा. यह सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 24.9 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा. कई इलाकों में तामपान 41 और 42 के आसपास भी दर्ज हुआ. हवा में नमी का स्तर 18 से 42 प्रतिशत रहा. मंगलवार को पालम में अधिकतम तापमान 41 डिग्री, रिज में 42.5 डिग्री, आया नगर में 41.8 डिग्री, गुरुग्राम में 42.4 डिग्री, जाफरपुर में 42, मंगेशपुर में 42.1 डिग्री, नजफगढ़ में 42.6 डिग्री, पीतमपुरा में 42.1 डिग्री और सीरीफोर्ट स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में 42.5 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में दिल्ली में 28 अप्रैल से लू चलने के आसार जताए हैं. मौसम विभाग ने लू यानी हीट वेव के मद्देनजर 28 से 30 अप्रैल तक के लिए 'यलो अलर्ट' जारी किया है.