दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Women Empowerment: रैंप पर महिलाओं ने जलवा बिखेरा, नारी सशक्तिकरण की दिखी झलक

नई दिल्ली के एक होटल में वंडर वूमेन कनेक्ट और सुकून फाउंडेशन के द्वारा 'नेक्सस 23 पावर वॉक फॉर ए कोज' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रैंप पर महिलाओं ने जलवा बिखेरा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 23, 2023, 9:32 AM IST

रैंप पर महिलाओं का जलवा

नई दिल्ली:नई दिल्ली के एक होटल में वंडर वूमेन कनेक्ट और सुकून फाउंडेशन के द्वारा 'नेक्सस 23 पावर वॉक फॉर ए कोज' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रतिभा संवर्धन, कला ,संस्कृति, महिला सशक्तिकरण और उत्कृष्ट की झलक देखने को मिली. कार्यक्रम में रैंप पर महिलाओं ने जलवा बिखेरा. कैटवॉक में शामिल हुईं महिलाओं को समाज के उत्थान के लिए बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को संस्थान के द्वारा सम्मानित भी किया गया. इस कार्यक्रम में कई जाने-माने प्रमुख चेहरे भी शामिल हुए.

महिलाओं को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में महिला उत्थान के लिए काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. वहीं फैशन डिजाइनर वंदना दुआ, सोनम गुप्ता, रिंकू श्रॉफ, अर्जुन सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम की आयोजक वंडर वूमेन कनेक्ट की संस्थापक और निदेशक अर्पणा अग्रवाल ने कहा है कि "आज महिलाएं देश में शीर्ष पदों पर कार्य करते हुए देश की तरक्की में सहायक बन रही हैं. खासकर फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी मेहनत और हुनर से पूरे विश्व में नाम कमाया है. यही कारण है कि अब महिलाऐं फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र को करियर के रूप में चुन रही हैं".

कार्यक्रम के बारे में बताते हुए अर्पणा अग्रवाल ने आगे कहा कि "आज हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं और मजबूत हो रही हैं हमारा आज के प्रोग्राम का मकसद है महिलाओं का उत्थान करना. जिसके लिए हमारी संस्थान काम कर रही है".

यह भी पढ़ें-दिल्ली में आयोजित हेल्थ केयर शिखर सम्मेलन में शामिल हुए देशभर के विशेषज्ञ

ABOUT THE AUTHOR

...view details