नई दिल्ली:दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को डीएमआरसी की तरफ से बड़ी राहत दी गई है. मेट्रो में यात्रा करने के दौरान अब नकदी का इस्तेमाल कार्ड रिचार्ज करने के लिए किया जा सकेगा. बीते लगभग 3 महीने से मेट्रो में कैश ट्रांजैक्शन पर पूरी तरीके से प्रतिबंध था. वहीं फिलहाल डीएमआरसी की तरफ से मेट्रो यात्रा के लिए टोकन सुविधा की शुरुआत नहीं की गई है.
नकदी से रिचार्ज हो सकेगा मेट्रो कार्ड कोरोना के चलते कैश से लेन-देन था बंद
जानकारी के अनुसार बीते सितंबर महीने में जब मेट्रो का परिचालन शुरू किया गया तो उस समय से ही डीएमआरसी ने कैश के लेन-देन को पूरी तरीके से बंद किया हुआ था. डीएमआरसी द्वारा ना तो टोकन की सुविधा दी जा रही थी और ना ही मेट्रो कार्ड को कैश से रिचार्ज किया जा रहा था. इसकी चलते बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी हो रही थी. काफी ऐसे लोग हैं जो ऑनलाइन अपने कार्ड को रिचार्ज नहीं कर पाते. इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन पर भी कार्ड को रिचार्ज करने में लोगों को लाइन में लगना पड़ता था, जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मुश्किल हो रहा था.
ये भी पढ़े: पीएम मोदी ने की नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की शुरुआत
मेट्रो स्टेशनों के बाहर लग रही थी लंबी लाइन
डीएमआरसी सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ समय में मेट्रो में यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है. खासतौर से किसान आंदोलन के चलते सभी बॉर्डर पर जाम लगा हुआ है जिसके चलते लोग मेट्रो से ज्यादा सफर कर रहे हैं. ऐसे में कार्ड को ऑनलाइन रिचार्ज करने की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसमें राहत देते हुए डीएमआरसी की तरफ से यह कहा गया है कि लोग कैश के जरिए मेट्रो स्टेशन पर अपना कार्ड रिचार्ज करा सकेंगे. उनका मानना है कि इससे मेट्रो यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और मेट्रो स्टेशनों के बाहर लगने वाली लंबी कतारों में कमी आएगी.
टोकन की सुविधा को नहीं किया गया शुरू
डीएमआरसी ने भले ही कैश ट्रांजैक्शन को स्टेशन पर शुरू कर दिया है लेकिन फिलहाल टोकन की सुविधा को बंद रखा गया है. डीएमआरसी का कहना है कि मेट्रो टोकन शुरू होने से यह कई लोगों के हाथ में जाएंगे और इससे संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए फिलहाल टोकन की सुविधा को शुरू नहीं किया जा रहा है. हालात सामान्य होने पर ही टोकन सुविधा शुरू होगी.