नई दिल्ली:दिल्ली शराब घोटाला में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के समर्थन में दिल्ली सरकार के स्कूल के बच्चों द्वारा कथित रूप से चलाए जा रहे अभियान को लेकर सोशल मीडिया पर सिसोदिया के समर्थकों व विरोधियों में मीम युद्ध चल रहा है. शुक्रवार को जहां इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही थी वहीं शनिवार को आम लोग भी इसमें कूद पड़े. लोग विभिन्न कार्टून और मीम के द्वारा सोशल मीडिया पर दिल्ली सरकार की शराब नीति और इस मामले में गिरफ्तार किए गए मनीष सिसोदिया को लेकर चुटकी ले रहे हैं. वहीं बहुत से यूजर सिसोदिया के पक्ष में भी मैसेज व पोस्टर डाल रहे हैं.
न्यूयॉर्क नाम के एक यूजर ने कार्टून ट्वीट किया है, जिसमें बच्चे कह रहे हैं कि सिसोदिया अंकल आप के जेल जाने से हमारे पापा की शराब छूट गई है. वह अब हमको पीट नहीं रहे इसलिए अब आप जेल में ही रहना. वहीं, युवराज नाम के एक टि्वटर यूजर ने लिखा कि बच्चों का प्यार देखकर सिसोदिया अंकल को आंसू आ गए. पोस्टर भी पोस्ट किया है जिसमें लिखा है सिसोदिया आपने हमारे दो भाइयों को शराबी क्यों बनाया.
वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक पोस्टर ट्वीट कर लिखा है कि कक्षा दो की एक बच्ची पूछ रही है कि मनीष सर को जेल में क्यों डाला यह गलत है.