नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है, जो नोएडा एनसीआर क्षेत्र में अब तक 65 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी गुलेल गैंग का शातिर सदस्य है. पुलिस ने जहां गुलेल गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं उसका दूसरा साथी अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 3 लैपटॉप, एक स्पाई कैमरा डिवाइस, घटना में प्रयुक्त स्कूटी, 5 हजार रूपये नगद व बैंक खातों में जमा चोरी के एक लाख रूपये बरामद किये हैं.
एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि आरोपी की पहचान इत्मियाज उर्फ अरमान के रूप में हुई है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी व उसके साथी हरवंश उर्फ अनिल भाटी बाजार व मॉल के बाहर खडी गाड़ियों में रखे बैग को चिन्हित करते हैं. इसके बाद यह लोग गुलेल की मदद से कार का शीशा तोड़कर उनमे रखा सामन चोरी कर लेते हैं.