नई दिल्ली:मणिपुर हिंसा के विरोध में मैतेई समुदाय के लोगों ने रविवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान मैतेई समुदाय का मुख्य नागरिक समाज संगठन मणिपुर इंटीग्रिटी समन्वय समिति ने कुकी उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि यह सभी कुकियों के खिलाफ नहीं है, बल्कि युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन करने वाले उग्रवादी समूहों के खिलाफ हैं.
Manipur Violence: मैतेई समुदाय ने किया जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, कहा- मणिपुर में चाहते हैं शांति - Nuh Violence Update
मणिपुर हिंसा के विरोध में मैतेई समुदाय के लोगों ने रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारी लोगों ने इस दौरान वहां पर शांति बहाल करने की अपील की है.
मणिपुर में शांति बहाल करने की अपील: जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में शामिल मैतई समुदाय के लोगों ने सरकार से शांति बहाल करने की अपील की है. प्रदर्शनकारी लोगों का कहना है कि मणिपुर में हिंसा रुकना चाहिए, कभी भी मैतई हिंदू समुदाय ने हिंसा का स्पोर्ट नहीं किया है. आज जो वहां पर हालात हैं, हम चाहते हैं वह सामान्य की जाए. सरकार की तरफ से जो कार्रवाई की जा रही है उसमें और तेजी लाई जाए. लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अपील है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में शांति बहाल को लेकर केंद्र सरकार कोई ठोस कदम उठाए.
बता दें, मणिपुर में हिंसा अभी भी शांत नहीं हुई है. कल ही बिष्णुपुर जिले में भड़की हिंसा के बाद 3 और लोगों की मौत हो गई है. मणिपुर के कई इलाकों में अभी भी कर्फ्यू लगा हुआ है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस और भारतीय सेना के जवान तैनात हैं. वहीं दूसरी तरफ हिंसा को लेकर विपक्ष ने प्रदेश के सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रही है. प्रद्रशनकारी लोगों का कहना है कि हमारी कोई इस्तीफे की मांग नहीं है, लेकिन वहां पर अभी जो कार्रवाई की जा रही है. उसमें सरकार को तेजी लानी चाहिए.