नई दिल्ली :दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में एक जनवरी 2023 से शीतकालीन अवकाश शुरू होगा. इससे पहले इस माह की अंतिम तारीख 31 दिसंबर को सभी सरकारी स्कूलों में मेगा (parents teachers meeting) पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग (मेगा पीटीएम) का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने मेगा पीटीएम को लेकर सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि इसका आयोजन दिए गए समय अनुसार किया जाए.
मेगा पीटीएम में अभिभावक का जाना अनिवार्य :कई अभिभावक यह सोचते हैं कि उन्हें मेगा पीटीएम में जाने की क्या जरूरत है, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि इस मेगा पीटीएम में बच्चों की परफॉर्मेंस को उनके शिक्षक अभिभावक के साथ साझा करते हैं. लगभग हर स्कूल में यह मीटिंग होती है जिसमें बच्चे के पैरेंट्स को बुलाकर उसकी परफॉर्मेंस, नंबरों के बारे में चर्चा की जाती है. बच्चे के स्कूल जाना शुरू करने के बाद पैरेंट्स टीचर मीटिंग एक अहम हिस्सा होता है, जिसे पैरेंट्स को इग्नोर नहीं करना चाहिए. इस मीटिंग से आपको जानने को मिलता है कि आपका बच्चा पढ़ाई में कैसा है, वो स्कूल जाकर क्या करता है और अपनी क्लास में उसकी क्या परफॉर्मेंस है.
इन तीनों के सहयोग से अच्छी शिक्षा मिलती है: शिक्षा विभाग ने बताया कि शिक्षा की प्रक्रिया में मुख्य रूप से 3 हितधारक हैं. छात्र, उनके माता-पिता और शिक्षक. शिक्षा सबसे अच्छी तब प्रदान की जाती है जब ये तीनों परस्पर सहयोग करते हैं. इस दृढ़ विश्वास के साथ शिक्षा निदेशालय नियमित रूप से मेगा पीटीएम का आयोजन करता है ताकि तीनों (छात्र, माता-पिता और शिक्षक) एक साथ बैठ सकें, व्यक्तिगत रूप से छात्रों की प्रगति का विश्लेषण कर सकें, संपूर्ण स्कूली शिक्षा प्रणाली की ताकत और कमजोरियों का मूल्यांकन कर सकें और इसके लिए अपनी-अपनी भूमिकाएं निर्धारित कर सकें.
ये भी पढ़ें :-JEE ADVANCED 2023: 4 जून को आयोजित होगी परीक्षा, 30 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन, 18 जून को रिजल्ट