दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों में 4 जनवरी को होगी मेगा पीटीएम का आयोजन - शिक्षकों को निर्देशित

सभी एचओएस और शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वह टैबलेट के माध्यम से छात्रों के सभी परीक्षा रिकॉर्ड, प्री बोर्ड का परिणाम,स्कूल में उनकी हाजिरी सहित अन्य अकादमिक गतिविधियों की जानकारी अभिभावकों को दें. साथ ही आगामी परीक्षाओं के लिए क्या तैयारी करनी है, उसके लिए भी गाइड करें.

Mega PTM to be organized in government schools
शिक्षा निदेशालय

By

Published : Dec 27, 2019, 3:09 AM IST


नई दिल्ली: शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी स्कूलों में 4 जनवरी को मेगा पीटीएम का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी स्कूलों को एक सर्कुलर जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि 9वीं, 10वीं और 12वीं के छात्रों की प्रोग्रेस रिपोर्ट बताने के लिए इस मेगा पीटीएम का आयोजन किया जा रहा है.

सरकारी स्कूलों में 4 जनवरी को होगी मेगा पीटीएम का आयोजन

साथ ही सभी एचओएस और शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वह टैबलेट के माध्यम से छात्रों के सभी परीक्षा रिकॉर्ड, प्री बोर्ड का परिणाम,स्कूल में उनकी हाजिरी सहित अन्य अकादमिक गतिविधियों की जानकारी अभिभावकों को दें. साथ ही आगामी परीक्षाओं के लिए क्या तैयारी करनी है, उसके लिए भी गाइड करें.

18 को गणित और 21 विज्ञान जनवरी को प्री बोर्ड परीक्षा
वहीं शिक्षा निदेशालय के अनुसार शीतकालीन अवकाश के बीच मीटिंग के आयोजन का उद्देश्य अभिभावकों को छात्रों की अकादमी गतिविधियों से परिचित कराना है. साथ ही जिस भी विषय में छात्र कमजोर है, वह भी अभिभावकों के समक्ष रखना है, जिससे आगामी परीक्षा के लिए अभिभावक अपने बच्चे की तैयारी बेहतर तरीके से करा सकें. इसके अलावा अभिभावकों को छात्रों की हाजिरी की भी पूरी जानकारी दी जाएगी. साथ ही 18 और 21 जनवरी को दसवीं क्लास के गणित और विज्ञान के होने वाले प्री बोर्ड परीक्षा की भी जानकारी दी जाएगी. बता दें कि सभी सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से 15 जनवरी 2020 तक होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details