नई दिल्ली :छात्रों के करियर को एक दिशा देना बहुत महत्वपूर्ण है. उनकी मेधा को पहचानना और उनको उस विषय के बारे में जानकारी देना अहम है. यही वजह है कि दिल्ली सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए करियर संबंधी कार्यक्रम आयोजित करती है, जिसमें छात्रों को उनके बेहतर भविष्य के लिए गाइड किया जाता है. अब इस कड़ी में मेगा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम (Mega career counseling program) का आयोजन किया जाएगा. इस बात की जानकारी दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने दी है. शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में एक परिपत्र भी जारी कर दिया है. निदेशालय ने अपने परिपत्र में कहा है कि 31 अक्टूबर को (on October 31) सुपर मेगा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसका आयोजन इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होगा. शिक्षा निदेशालय ने अपने परिपत्र में कहा है कि इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले सुपर मेगा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के संबंध में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से एक पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि यह कार्यक्रम 106 चयनित गैर-सहायता प्राप्त निजी स्कूलों के छात्रों के लिए है. हालांकि, अन्य स्कूलों के छात्र भी इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे इस जानकारी को अपने छात्रों के बीच प्रसारित करें ताकि इच्छुक छात्र सुपर मेगा करियर परामर्श कार्यक्रम के लिए खुद को पंजीकृत कर सकें.
ये भी पढ़ें : -दिवाली पार्टी में एक साथ चिल करती दिखीं रवीना, ऐश्वर्या, काजोल और माधुरी दीक्षित