दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में 31 अक्टूबर को इस जगह आयोजित होगा मेगा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम - शिक्षा निदेशालय ने

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) ने एक परिपत्र जारी कर दिल्ली में 31 अक्टूबर को मेगा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाने की जानकारी दी है. वैसे ये कार्यक्रम दिल्ली के 106 चयनित गैर-सहायता प्राप्त निजी स्कूलों के छात्रों के लिए है, लेकिन इसमें अन्य स्कूलों के छात्र भी भाग ले सकते हैं.

दिल्ली में 31 अक्टूबर को इस जगह आयोजित होगा मेगा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम
दिल्ली में 31 अक्टूबर को इस जगह आयोजित होगा मेगा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम

By

Published : Oct 22, 2022, 10:56 AM IST

नई दिल्ली :छात्रों के करियर को एक दिशा देना बहुत महत्वपूर्ण है. उनकी मेधा को पहचानना और उनको उस विषय के बारे में जानकारी देना अहम है. यही वजह है कि दिल्ली सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए करियर संबंधी कार्यक्रम आयोजित करती है, जिसमें छात्रों को उनके बेहतर भविष्य के लिए गाइड किया जाता है. अब इस कड़ी में मेगा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम (Mega career counseling program) का आयोजन किया जाएगा. इस बात की जानकारी दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने दी है. शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में एक परिपत्र भी जारी कर दिया है. निदेशालय ने अपने परिपत्र में कहा है कि 31 अक्टूबर को (on October 31) सुपर मेगा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसका आयोजन इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होगा. शिक्षा निदेशालय ने अपने परिपत्र में कहा है कि इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले सुपर मेगा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के संबंध में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से एक पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि यह कार्यक्रम 106 चयनित गैर-सहायता प्राप्त निजी स्कूलों के छात्रों के लिए है. हालांकि, अन्य स्कूलों के छात्र भी इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे इस जानकारी को अपने छात्रों के बीच प्रसारित करें ताकि इच्छुक छात्र सुपर मेगा करियर परामर्श कार्यक्रम के लिए खुद को पंजीकृत कर सकें.

ये भी पढ़ें : -दिवाली पार्टी में एक साथ चिल करती दिखीं रवीना, ऐश्वर्या, काजोल और माधुरी दीक्षित

किस क्षेत्र में बना सकते हैं करियर : इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बच्चे को करियर की दिशा तय करने में न सिर्फ मदद की जाएगी, बल्कि प्रत्येक छात्र का मनोवैज्ञानिक परीक्षण के आधार पर भी यह आंकलन किया जाएगा कि उसके लिए किस क्षेत्र में करियर बनाना बेहतर होगा. इसमें छात्रों को ऑनलाइन करियर काउन्सलिंग की सुविधा भी मिलेगी. प्रत्येक बच्चे की काउन्सलिंग का रिपोर्ट कार्ड भी रखा जाएगा.

नौवीं से बारहवीं के छात्र हिस्सा ले सकते हैं : मेगा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में नौवीं से बारहवीं के छात्र हिस्सा ले सकते हैं. देखा जाता है कि 10वीं कक्षा से ही बच्चों को अपने पसंद के विषयों के मुताबिक 12वीं कक्षा के विषय चुनने होते हैं. 12वीं कक्षा के बच्चों को इन विषयों के मुताबिक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी होती है. इसी को ध्यान में रखकर छात्रों को करियर काउन्सलिंग के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :-एलन मस्क अगर ट्विटर संभालते हैं तो 75 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेंगे!

ABOUT THE AUTHOR

...view details