नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं की बैठक शुक्रवार देर शाम तकरीबन दो घंटे चली. यह बैठक सात बजे शुरू हुई और तकरीबन रात 9 बजे तक चली. बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि अच्छी बात हुई है. हम संतुष्ट हैं और कामयाबी की तरफ बढ़ रहे हैं. जल्द फैसला लेकर अपने नेताओं को बताएंगे.
सीट शेयरिंग को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी औपचारिक बैठक हुई है. शुक्रवार को हुई बैठक में आप की तरफ से संगठन महासचिव डॉ संदीप पाठक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के घर पहुंचा था. आम आदमी पार्टी की तरफ से संदीप पाठक के अलावा सौरभ भारद्वाज, आतिशी और राघव चड्ढा शामिल हुए थे. जबकि, कांग्रेस की तरफ से मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, मोहन प्रकाश थे. हालांकि, बैठक के बाद AAP की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी दिल्ली और हरियाणा में तीन-तीन लोकसभा सीट, गुजरात व गोवा में एक-एक सीट और पंजाब में आम आदमी पार्टी 6 सीट पर अपने उम्मीदवार को चुनाव लड़ना चाहती है. जिस पर कांग्रेस की गठबंधन समिति विचार कर सकती है. AAP के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात और गोवा दौरे कर चुनाव की तैयारियां शुरू कर चुके हैं. गत रविवार को गुजरात में एक जनसभा के दौरान केजरीवाल ने चैतर वसावा को भरूच लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाने का ऐलान कर चुके हैं.
गुजरात के बाद अब केजरीवाल 18, 19 और 20 जनवरी को गोवा जा रहे हैं. केजरीवाल का यह दौरान लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र तैयारियों से जुड़ा होगा. उस दौरान वह गोवा में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इससे पहले 11 और 12 जनवरी के लिए केजरीवाल का गोवा दौरा प्रस्तावित था. लेकिन प्रस्तावित दौरा गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों की तैयारियों से जुड़ी मीटिंग के कारण कैंसिल हो गया.
बता दें, आम आदमी पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव कई मायनों में अहम है. राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद आप राष्ट्रीय विस्तार की संभावनाएं तलाश रही है. पिछले दिनों पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा. इसलिए अब लोकसभा चुनाव में कमबैक करना आप के लिए चुनौती समान है. दिल्ली, पंजाब, गुजरात, गोवा तथा हरियाणा जहां आम आदमी पार्टी को लगता है वहां बेहतर संभावना है वहां लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपना खाता खोलकर धमक दिखाना चाहती है.