दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सीएम केजरीवाल की बैठक जारी - दिल्ली कोरोना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली में कोरोना के स्थिति को लेकर सीएम केजरीवाल की मीटिंग जारी है. इस मीटिंग में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद हैं.

meeting of cm kejriwal with home minister amit shah over corona crisis in delhi
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सीएम केजरीवाल की बैठक जारी

By

Published : Jun 14, 2020, 11:09 AM IST

Updated : Jun 14, 2020, 12:50 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना की गम्भीरता के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज दिल्ली के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, उपराज्यपाल और राज्य डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक जारी है.

बैठक के लिए निकलते सीएम केजरीवाल और सत्येंद्र जैन

सुबह 11 बजे से यह बैठक हो रही है. बैठक के लिए पौने 11 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने आवास से निकले. उनके साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी रहे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिये आज दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य के साथ बैठक कर रहे हैं. इसके अलावा वो अलग से दिल्ली के तीनों नगर निगमों और निगम आयुक्तों के साथ भी एक बैठक करेंगे.

वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल 17 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी बैठक करेंगे. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 2,134 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 38,958 हो गई जबकि मौत के 57 नए मामलों के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,271 हो गया. ये दूसरा दिन है जब एक ही रोज में संक्रमण के मामले दो हजार से अधिक पाए गए हैं. इससे पहले, शुक्रवार को 2,137 मामले सामने आए थे.

Last Updated : Jun 14, 2020, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details