दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DERC के अध्यक्ष का नाम तय करने के लिए राजनिवास में बैठक, LG और CM ने नामों पर की चर्चा - LG वीके सक्सेना

सुप्रीम कोर्ट के सुझाव के बाद बुधवार को DERC के अध्यक्ष के नाम पर चर्चा के लिए CM अरविंद केजरीवाल और LG वीके सक्सेना ने बैठक की. बताया जा रहा है कि चेयरमैन के नाम पर सहमित बन गई है.

d
d

By

Published : Jul 19, 2023, 9:41 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) के अध्यक्ष की नियुक्ति और नाम तय करने को लेकर बुधवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपस में चर्चा की. माना जा रहा है कि डीईआरसी के अध्यक्ष के नाम पर सहमति बन गई है, जिसे पहले कोर्ट को अवगत कराएंगे.

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल को सुझाव दिया था कि उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री साथ बैठकर डीईआरसी के अध्यक्ष का नाम तय करें. गत माह डीईआरसी के अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की गई थी. दिल्ली सरकार ने इस पर ऐतराज जताया था और इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी.

सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई तो कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को सुझाव दिया कि दोनों साथ बैठकर डीईआरसी के अध्यक्ष का नाम तय करें. दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष के तौर पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस उमेश कुमार को नियुक्ति करने की अधिसूचना गत माह जारी हुई थी. उनके शपथ ग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हुई थी, लेकिन दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री आतिशी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इसे कुछ समय के लिए डालने की बात कही.

यह भी पढ़ेंः DERC Chairman Appointment: केजरीवाल ने LG को फिर भेजी नियुक्ति की फाइल

इस दौरान अध्यक्ष की नियुक्ति के फैसले को दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी. दिल्ली सरकार का कहना है कि डीईआरसी अध्यक्ष के लिए सरकार की तरफ से भेजे गए नाम पर विचार नहीं करते हुए उपराज्यपाल ने जस्टिस उमेश कुमार के नाम की सिफारिश की थी. इसके बाद राष्ट्रपति की तरफ से उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गई थी. दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग में अध्यक्ष समेत तीन सदस्य होते हैं. अध्यक्ष और सदस्य 5 साल की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो तब तक पद पर रह सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details