नई दिल्ली: बंगाल में महिलाओं पर हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल उत्तर 24 परगना में महिला का अधजला शव मिलने की घटना सामने आने के बाद बंगाल की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. इस घटना के बाद बीजेपी, पश्चिम बंगाल सरकार पर हमलावर हो गई है. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने निशाना साधते हुए कहा है कि अब सीएम ममता बनर्जी महिलाओं पर हो रही हिंसा पर चुप्पी साधकर क्यों बैठी हैं.
उन्होंने कहा कि महिला का अधजला शव मिलना बताता है कि पश्चिम बंगाल में किस तरह महिलाओं के प्रति किए जाने वाले अपराध बढ़ रहे हैं. ममता दीदी जो मां, माटी और मानुष की बात करती थीं, आज उन्होंने उस क्षेत्र को बॉम्ब, बुलेट और बेटी से साथ अन्याय में बदल दिया है. हाल ही में भाजपा कार्यकर्ता के भी घर में घुसकर उसकी मां की हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा 14 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सामने आई थी, जिसे ममता बनर्जी ने प्रेम प्रसंग का मामला बताया था. ऐसी घटनाओं पर INDIA अलायंस वाले कुछ नहीं बोलते हैं. अगर बीजेपी शासित राज्यों में ऐसी घटना हो तो सभी हमलावर हो जाते हैं.