दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मीनाक्षी लेखी ने सफदरजंग से 'बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन' को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन

Buddhist Circuit Tourist Train: केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर दिल्ली रेल प्रबंधक सुखविंदर सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. यह ट्रेन देश के प्रमुख 12 स्थानों को कवर करेगी.

delhi news
बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 22, 2023, 12:42 PM IST

Updated : Oct 22, 2023, 12:54 PM IST

नई दिल्ली: बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन भारत सरकार की "देखो अपना देश" पहल के तहत चलाई जा रही है. जिसका उद्देश्य भारत और दुनिया के लोगों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक स्थानों को प्रदर्शित करना है. विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर दिल्ली रेल प्रबंधक सुखविंदर सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. यह ट्रेन देश के प्रमुख 12 स्थानों को कवर करेगी. इस दौरान यात्री देश के इतिहास को जानेंगे.

बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन को रेलवे ने गया, नालंदा, राजगीर, वाराणसी, सारनाथ, नौतनवा, लुम्बिनी, कुशी नगर, गोरखपुर, बलरामपुर, सरावस्ती और आगरा को कवर करने के लिए एक और विशेष रूप से डिजाइन किया है. मीनाक्षी लेखी ने ट्रेन रवाना होने से पहले यात्रियों से बातचीत की और सफर के लिए शुभकामनाएं दी. बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन 7 रात और 8 दिनों की यात्रा के लिए शनिवार दोपहर 14:30 बजे दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना हुई.

विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी

आईआरसीटीसी के जनसंपर्क अधिकारी सिद्धार्थ ने बताया कि बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन साल में दो से तीन बार चलाई जाती है. इसमें चीन, जापान, नेपाल, म्यामार समेत विभिन्न देशों के यात्री भारत के ऐतिहासिक स्थलों पर घूमने के लिए जाते हैं. इसमे बड़ी संख्या में भारतीय भी होते हैं. दिल्ली मंडल के वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक प्रेम शंकर झा ने बताया कि बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन अत्याधुनिक एसी रेक, आधुनिक सुविधाएं, दो डाइनिंग रेस्तरां, आधुनिक किचन कार, पर्यटकों के लिए फुट मसाजर, सुरक्षा गार्ड के साथ- साथ लघु पुस्तकालय, स्वच्छ शौचालय, सीसीटीवी कैमरों की उन्नत सुरक्षा सुविधा यात्रियों को मिलेगी.

ये भी पढ़ें :Rapid Rail: एनसीआरटीसी के एमडी ने कहा- लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए एनसीआरटीसी कर रही ऑटो और डीटीसी बस की व्यवस्था

Last Updated : Oct 22, 2023, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details