नई दिल्ली: बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन भारत सरकार की "देखो अपना देश" पहल के तहत चलाई जा रही है. जिसका उद्देश्य भारत और दुनिया के लोगों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक स्थानों को प्रदर्शित करना है. विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर दिल्ली रेल प्रबंधक सुखविंदर सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. यह ट्रेन देश के प्रमुख 12 स्थानों को कवर करेगी. इस दौरान यात्री देश के इतिहास को जानेंगे.
बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन को रेलवे ने गया, नालंदा, राजगीर, वाराणसी, सारनाथ, नौतनवा, लुम्बिनी, कुशी नगर, गोरखपुर, बलरामपुर, सरावस्ती और आगरा को कवर करने के लिए एक और विशेष रूप से डिजाइन किया है. मीनाक्षी लेखी ने ट्रेन रवाना होने से पहले यात्रियों से बातचीत की और सफर के लिए शुभकामनाएं दी. बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन 7 रात और 8 दिनों की यात्रा के लिए शनिवार दोपहर 14:30 बजे दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना हुई.