दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रदूषण को लेकर AAP का प्रदर्शन, सवालों से बचने के लिए कर रही है नाटक- BJP

मीनाक्षी लेखी ने AAP के हरियाणा भवन के बाहर प्रदर्शन को नाटक बताया है. ऐसा AAP इसलिए कह रही है, ताकि आम आदमी पार्टी से सवाल नहीं पूछा जाए कि उनकी पार्टी की सरकार ने प्रदूषण की रोकथाम के लिए क्या किया?

मीनाक्षी लेखी

By

Published : Oct 31, 2019, 11:49 PM IST

नई दिल्ली:प्रदूषण के चलते दिल्ली में बने दमघोंटू माहौल के लिए जिस तरह आम आदमी पार्टी ने बीजेपी शासित हरियाणा, यूपी में पराली जलाने की घटना को जिम्मेदार ठहराते हुए गुरुवार को दिल्ली में हरियाणा भवन के बाहर प्रदर्शन किया. इसे बीजेपी ने नाटक करार दिया है.

'AAP कर रही है नाटक'

'जनता के पैसों को पानी की तरह बहाया'
ईटीवी भारत से खास बातचीत में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास आरोप-प्रत्यारोप के अलावा और कोई काम नहीं है. प्रदूषण हो या अन्य मुद्दा इन्होंने पिछले 4.5 सालों में कोई काम नहीं किया है. आम आदमी पार्टी सरकार का फोकस सिर्फ प्रचार प्रसार में रहा है. इसी में आम जनता के पैसों को पानी की तरह बहाया है.

'केजरीवाल सरकार ने बीते सालों में कुछ नहीं किया'
पराली जलाने को प्रदूषण का सबसे मुख्य कारण बताना केजरीवाल सरकार की नासमझी हैं. क्योंकि पराली चंद दिनों के दौरान ही जलाए जाती हैं. नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन ने पराली खरीदना शुरू किया है. जिससे बायो डीजल बनाया जाएगा.

दिल्ली में जो प्रदूषण से आबोहवा बिगड़ी है ये केजरीवाल सरकार की नाकामी को उजागर करती है. केजरीवाल सरकार ने बीते सालों में कुछ भी ऐसा नहीं किया कि प्रदूषण ना फैले. बीजेपी शासित नगर निगम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को बेहतर करना चाहती थी, तो केजरीवाल सरकार ने फंड आवंटित नहीं किया.

'केंद्र ने बिजली की वितरण व्यवस्था को बेहतर किया'
सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली में बिजली बेहतर होने की बात करते हैं. वो कहते हैं कि बेहतर बिजली होने से डीजल जेनसेट का इस्तेमाल कम हो गया है. इससे दिल्ली की हवा खराब नहीं हो रही. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि दिल्ली में बिजली इसलिए बेहतर हुई है, क्योंकि बीजेपी शासित केंद्र सरकार ने दिल्ली ही नहीं पूरे देश में बिजली की वितरण व्यवस्था को बेहतर किया है.

'केजरीवाल सरकार का कोई योगदान नहीं'
दिल्ली की बात है तो दिल्ली के सांसदों ने 900 करोड़ रुपए दिल्ली के बिजली वितरण लाइनों को दुरुस्त करने के लिए आवंटित कराया था. नतीजा है कि आज बिजली निर्बाध रूप से लोगों को मिल रही है. इसमें केजरीवाल सरकार का कोई योगदान नहीं है.

'सवालों से बचने के लिए AAP कर रही है प्रदर्शन'
दिल्ली में प्रदूषण की समस्या सिर्फ आज नहीं है, 24 घंटे, सातों दिन, 12 महीने है. सरकार कभी इसे दूर करने के लिए गंभीर नहीं हुई. मीनाक्षी लेखी बोलीं कि आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन नाटक है. ऐसा वो इसलिए कह रही हैं, ताकि आम आदमी पार्टी से सवाल नहीं पूछा जाए कि उनकी पार्टी की सरकार ने प्रदूषण की रोकथाम के लिए क्या किया?

ABOUT THE AUTHOR

...view details