नई दिल्ली:राजधानी की नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी ने नामांकन भरने से पहले कहा कि उन्होंने पिछली बार अजय माकन को 3.5 लाख वोटों से हराया था. इस बार अजय माकन को और ज्यादा वोटो से हराएंगी.
इस दौरान मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली में सीलिंग की समस्या के लिए अजय माकन को जिम्मेदार ठहराया. उनके मुताबिक लोगों को कॉन्फिडेंस में लिए बिना ही दिल्ली का मास्टर प्लान पारित किया गया था जिसके चलते लोग सीलिंग से परेशान हैं.
मंगलवार को शाहजहां रोड स्थित नई दिल्ली जिले के निर्वाचन कार्यालय पर लेखी अपने हजारों समर्थकों के साथ पूरे जोश में नामांकन भरने पहुंची. यहां उन्होंने कहा कि बीते 5 साल में जो काम किया है वो उसी के बल पर चुनावी मैदान में उतरेंगी और जीतेंगी भी.
'काम किया इसलिए मिला टिकट'
लेखी ने कहा कि देरी से टिकट मिलना पार्टी की स्ट्रेटेजी का हिस्सा है. विरोधियों के हिसाब से पार्टी को अपनी रणनीति बनानी पड़ती है और भाजपा यही कर रही है. इस सवाल पर कि क्या उन्हें राहुल गांधी के खिलाफ याचिका डालने के चलते टिकट दिया गया है, लेखी ने कहा कि उन्होंने 5 सालों में काम किया है और जिसे ये नहीं दिख रहा है उसे खुद काम करने की जरूरत है.
इस बार माकन को 3.5 लाख से भी ज्यादा वोटों से हराउंगी: मीनाक्षी लेखी 'कौन हैं बृजेश गोयल'
मीनाक्षी लेखी ने आरोप लगाया कि अजय माकन के समय जल्दबाजी में मास्टर प्लान पारित किया गया था. उस वक्त जो संशोधन किए जाने थे वो नहीं हुए और जनता आजतक इसका अंजाम भुगत रही है. आम आदमी पार्टी उम्मीदवार बृजेश गोयल के बारे में जब मीनाक्षी लेखी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानती, कौन हैं.