नई दिल्ली:दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की कुछ ही देर में महत्वपूर्ण बैठक शुरू होने जा रही है. बैठक में कोविड-19 के बढ़ते मामले पर चर्चा की जाएगी. साथ ही कहा जा रहा है कि इस बैठक में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.
बता दें कि दिल्ली में बढ़ते कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर कुछ ही देर में डीडीएमए की महत्वपूर्ण बैठक शुरू होने जा रही है. इस बैठक में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और वैक्सीनेशन पर चर्चा की जाएगी. यह बैठक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. इस बैठक की अध्यक्षता LG अनिल बैजल करेंगे. वहीं इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत और स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे.