दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर MDDA की बैठक, हो सकते हैं कई महत्वपूर्ण फैसले

दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की महत्वपूर्ण बैठक है. बैठक में कोविड-19 के बढ़ते मामले पर चर्चा की जाएगी. साथ ही कहा जा रहा है कि इस बैठक में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.

MDDA meeting regarding Corona
MDDA meeting regarding Corona

By

Published : Apr 20, 2022, 11:02 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की कुछ ही देर में महत्वपूर्ण बैठक शुरू होने जा रही है. बैठक में कोविड-19 के बढ़ते मामले पर चर्चा की जाएगी. साथ ही कहा जा रहा है कि इस बैठक में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.

बता दें कि दिल्ली में बढ़ते कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर कुछ ही देर में डीडीएमए की महत्वपूर्ण बैठक शुरू होने जा रही है. इस बैठक में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और वैक्सीनेशन पर चर्चा की जाएगी. यह बैठक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. इस बैठक की अध्यक्षता LG अनिल बैजल करेंगे. वहीं इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत और स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे.

बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 632 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 4.42 फ़ीसदी दर्ज की गई है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 1947 पहुंच गई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details