नई दिल्ली:दिल्ली में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में तेजी आई है. लेकिन राहत की बात यह है कि अभी तक जो कोई भी नया वेरिएंट नहीं मिला है. दिल्ली में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर ईटीवी भारत ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार से बात की.
बातचीत के दौरान डॉ. सुरश कुमार ने बताया कि कोविड-19 के मामले बेशक बढ़ रहे हैं. लेकिन राहत की बात है कि दिल्ली में कोविड-19 का अभी तक कोई भी नया वेरिएंट देखने को नहीं मिला है. साथ ही कहा कि दिल्ली में जो भी केस आ रहे हैं. उन सभी का जिनोम सीक्वेंसिंग किया जा रहा है. जिसमें अभी तक कोई भी एक्सई वेरिएंट का केस नहीं मिला है.
दिल्ली में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने ईटीवी भारत के बात करते हुए कहा कि कोविड-19 के मामले जरूर बढ़े हैं, लेकिन अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम हैं. बच्चों में भी कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं पर स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के जो भी मामले सामने आ रहे हैं. उन सभी का जिनोम सीक्वेंसिंग किया जा रहा है. राहत की बात यह है कि दिल्ली में अभी तक कोई भी कोरोना का नया वेरिएंट देखने को नहीं मिला है. उन्होंने ये भी कहा कि पिछले दिनों सरकार ने कोविड-19 के नियमों में कुछ छूट दी, जिसके बाद लोगों ने नियमों को पालन करने में लापरवाही की, जिसकी वजह से कोविड-19 के मामले एक बार फिर दोबारा से बढ़ने लगे हैं.