नई दिल्ली:दिल्ली में एमसीडी (Delhi Municipal Corporation) द्वारा अगले साल होने वाले जी 20 समिट (G20 Summit 2023) से पहले 5 अलग-अलग जोन में इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करने के साथ ही री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को शुरू किया जाएगा. इसमें टूटी हुई सड़कों और फुटपाट को ठीक किए जाने के साथ खाली जगहों पर फूल लगाकर खूबसूरत शक्ल दी जाएगी. साथ ही इन बड़े बाजारों में सोलर पैनल वाली एलईडी लाइट्स भी लगाई जाएंगी.
वहीं, एनडीएमसी (New Delhi Municipal Council) ने लुटियन जोन और अपने पूरे क्षेत्र को नए सिरे से सजाने-संवारने का काम शुरू कर दिया है. लुटियंस के एरिया को फूलों की खुशबू से महकाने के लिए विशेष तौर पर विदेशों से 2 लाख ट्यूलिप फूलों को मंगाया गया है. इस सबके बीच अब एमसीडी दिल्ली वालों को नए साल पर सौगात देने जा रही है.
दरअसल, जी 20 समिट (G20 Summit 2023) को ध्यान में रखते हुए एमसीडी द्वारा अपने अंतर्गत आने वाले पांच अलग-अलग जोन में री-डेवलपमेंट के प्रोजेक्ट को शुरू कर उसे जल्द पूरा किया जाएगा. इन 5 जोन में करोल बाग, साउथ जोन, सेंट्रल जोन, सिटी एसपी जोन, शाहदरा साउथ जोन होंगे, जहां पर एमसीडी के द्वारा री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत टूटी हुई सड़कों और फुटपाथों को रिपेयर किया जाएगा. साथ ही लुटियन जोन के साथ लगने वाले दिल्ली के मशहूर बाजार जैसे हौज खास, करोल बाग के बाजारों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
इस सबके अलावा डार्क स्पॉट्स वाली जगहों पर एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी. एमसीडी के अंतर्गत आने वाले सभी बड़े-बड़े बाजारों में सोलर से चलने वाली एलइडी स्ट्रीट लाइट इंस्टॉल किए जाएंगे, साथ ही पीएम वाणी योजना के तहत लोगों को फ्री वाईफाई और इंटरनेट की सुविधा भी मुहैया कराया जाएगा, जिसके लिए सिस्टम इंस्टॉल किए जाएंगे. G20 समिट को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे इस री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत लुटियन जोन के आसपास के क्षेत्रों और इन 5 जोन के अंदर विशेष तौर पर साफ-सफाई का खयाल रखा जाएगा. साथ ही हर 2 किलोमीटर के डिस्टेंस पर एमसीडी के द्वारा सार्वजनिक शौचालय बनाए जाएंगे.