दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में साफ सफाई को लेकर चला स्वच्छता कार्यक्रम, लोगों को किया गया जागरूक

राजधानी में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली नगर निगम और स्वच्छता मंच नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसके जरिए लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया.

mcd
mcd

By

Published : Feb 11, 2023, 12:21 PM IST

दिल्ली में स्वच्छता कार्यक्रम

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम वेस्ट जोन में लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में गीत-संगीत, नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया. कार्यक्रम का आयोजन एमसीडी के साथ-साथ इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन ने किया.

स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम:शुक्रवार रातएमसीडी वेस्ट जोन द्वारा स्वच्छता मंच नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य इलाके के लोगों में स्वच्छता को लेकर संदेश पहुंचाने के साथ-साथ जागरूकता लाना था. कार्यक्रम का आयोजन सुभाष नगर के पेसिफिक मॉल में किया गया, जिसमें एमसीडी के एडिशनल कमिश्नर सुनील बाड़ू, वेस्ट जोन के डीसी कुमार अभिषेक और अन्य एमसीडी के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

स्वच्छता कार्यक्रम

कार्यक्रम में पंजाबी गायक अशोक मस्ती ने परफॉर्म किया और लोगों की खूब तालियां बटोरी. इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को स्वच्छता और साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया और किस तरह से अपनी सोसाइटी कॉलोनी और इलाके में साफ सफाई रख सकते हैं, इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इसके अलावा नाटक के माध्यम से जहां-तहां गंदगी फैलाने के बाद होने वाली परेशानियों और बीमारियों के खतरे को भी दर्शाया गया. कार्यक्रम में एमसीडी के कई ब्रांड एंबेसडर भी शिरकत करने पहुंचे, जिसमें पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित समाजसेवी जितेंद्र कुमार शंटी और इलाके के आप पार्षद रहे.

ये भी पढ़े:MCD Vision 2047: दिल्ली नगर निगम ने प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन के लिए विजन 2047 किया तैयार

एडिशनल कमिश्नर के साथ-साथ वेस्ट जोन के डीसी ने भी लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की. इसके साथ कई स्कूल जो साफ-सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे थे, उन्हें सम्मानित किया गया. इसके अलावा वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी, जनकपुरी, राजौरी गार्डन और कई अन्य इलाके की आरडब्लूआए सोसाइटी और कॉलोनी को भी सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़े:G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर MCD ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details