नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के शिक्षकों की तरह अब एमसीडी के शिक्षक भी विदेशी संस्थानों से ट्रेनिंग लेंगे. इस संबंध में दिल्ली सरकार ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन के साथ एक करार किया है. इस बारे में दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी का कहना है कि यह साझेदारी एमसीडी स्कूलों के शिक्षकों को अपने क्लास में नए और कई इनोवेटिव टीचर टीचिंग प्रैक्टिस अपनाने में मददगार बनेगी.
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने यूनाइटेड किंगडम में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) के दौरे के बाद कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के स्कूलों के शिक्षकों और स्कूल प्रमुखों को विश्वस्तरीय एक्सपोज़र देना और उनके प्रोफेशनल डेवलपमेंट और कैपिसिटी बिल्डिंग के लिए यूसीएल के टॉप लीडरशिप के साथ भविष्य की संभावित साझेदारी पर चर्चा करना था. आतिशी ने दिल्ली एजुकेशन मॉडल का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षकों को इंटरनेशनल एक्सपोज़र दिया. उन्हें देश-विदेश में ट्रेनिंग के लिए भेजा ताकि वे शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे शानदार कार्यों को देख और समझ सके. इस दिशा में अब हम एमसीडी स्कूल के शिक्षकों को भी वही एक्सपोजर प्रदान करेंगे.
यूसीएल का फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन एंड सोसायटी, इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन (आईओई) के नाम से जाना जाता है. यह शिक्षण तथा सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में विश्व के प्रख्यात रिसर्च इंस्टिट्यूट में शामिल है. शिक्षा मंत्री आतिशी ने यूसीएल में एमसीडी शिक्षकों के प्रशिक्षण के संभावित फ़ायदों पर चर्चा करते हुए कहा, "भविष्य में हमारे शिक्षकों यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने से एमसीडी स्कूलों के छात्रों को बहुत फायदा होगा. यहां से मिले प्रशिक्षण के माध्यम से हमारे शिक्षक अपनी कक्षाओं में पढ़ने-पढ़ाने के सर्वोत्तम शैक्षणिक प्रथाओं को अपनाएंगे. बच्चों ऐसी लर्निंग दे सकेंगे जो प्राथमिक कक्षाओं में उनके बुनियाद को मज़बूत बनाते हुए उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होंगे.