नई दिल्लीः दिल्ली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी का स्तर कम होने के बाद दिल्ली नगर निगम सामान्य स्थिति बहाल करने में जुटा है. दिल्ली नगर निगम के बाढ़ से प्रभावित मध्य क्षेत्र, सिविल लाइंस क्षेत्र और शहरी सदर पहाड़गंज क्षेत्र में सड़कों से पानी और गाद हटाने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है. जेटिंग मशीनों के सहारे सड़कों की धुलाई की जा रही है. निगम द्वारा मानव संसाधन और आधुनिक मशीनों के सहारे साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है. बाढ़ राहत शिविरों में जलजनित एवं मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए फॉगिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. निगम के अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में लगे हुए हैं.
एमसीडी की टीम मिशन मोड में जुटीःनिगम के शहरी सदर पहाड़गंज क्षेत्र में दिल्ली नगर निगम की टीम मिशन मोड में कार्य कर रही है. टीम ने प्रियदर्शिनी कॉलोनी, निगमबोध घाट, बेला रोड, हनुमान मंदिर से चंदगीराम अखाड़े तक रिंग रोड के भाग, यमुना बाजार एवं लाल किले के पिछले भाग का निरीक्षण किया. क्षेत्रीय टीम में निगम के विभिन्न विभागों के कर्मचारी समन्वय बनाकर कार्य कर रहे हैं. दिल्ली नगर निगम द्वारा शहरी सदर पहाड़गंज क्षेत्र में 4 पोर्टेबल पंप, 8 स्प्रिंकलर मशीन, 2 एम आर एस मशीन, 8 वाटर टैंकर, 2 जेसीबी, 1 वेक्ट्रा मशीन और 14 ऑटो टिप्पर लगाए गए हैं. साथ ही 345 स्वच्छता कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं. सुपर सकर मशीन से सीवर की भी सफाई की जा रही है ताकि समुचित जल निकासी हो सके. निगम के कर्मचारी पूरे समर्पण और सेवाभाव से स्थिति को बेहतर करने की दिशा में कार्यरत है.
एमसीडी के मध्य क्षेत्र में सड़कों की नियमित रूप से सफाई की जा रही है. निगम की टीम ने बेला गांव, मिलेनियम डिपो रिंग रोड, हाफिज नगर भैरों मार्ग, मदीना मस्जिद डी ब्लॉक जैतपुर इत्यादि स्थानों पर सघन सफाई अभियान चलाया. निगम की टीम ने ड्रेन संख्या 12ए ,12ए+2,z ब्लॉक नाला ओखला फेज 2 से तैरती सामग्री भी निकाली. एमसीडी ने जलभराव से निपटने के लिए 16 पंप लगाए गए. इसके साथ ही 2 जेसीबी मशीन, 15 सेक्शन एवं जेटिंग मशीन, 1 सुपर सकर मशीन लगाई गई है. निगम ने आज 9.5 घन मीटर मलबा हटाया एवं 108.2 वर्ग मीटर सड़कों की मरम्मत की.
कई इलाकों में नालियों से गाद निकालने का कामः एमसीडी तैमूर नगर नाले से कचरे को निकलने का कार्य तेजी से कर रहा है. इसी कड़ी में नाले से कचरा निकलने के लिए निगम द्वारा दो ट्रक एवं एक लोडर लगाए गए हैं तथा नाले से 10 मीट्रिक टन कचरा निकाला गया. एमसीडी दिल्ली गेट नाले से गाद निकालने का कार्य भी कर रहा है. एमसीडी के सिविल लाइंस क्षेत्र में जलभराव वाले स्थानों पर सुपर सकर मशीन लगाई गई है. एक मशीन वजीराबाद गली नंबर 14 ए एवं एक मशीन संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में लगाई गई है. क्षेत्र में जलभराव वाले स्थलों पर पंपों की सहायता से पानी निकला जा रहा है. एक पंप जहांगीरपुरी प्रयास रोड पर तथा दो पंप वजीराबाद गली नंबर 9/46 एवं 9/50 में लगाए गए है. इसके साथ ही आजादपुर,सेंट स्टीफन कॉलेज रोड, मल्कागंज, यूनिवर्सिटी एरिया, हकीकत नगर एवं मुखर्जी नगर इत्यादि स्थलों पर सड़कों की सफाई की जा रही है. जहांगीरपुरी प्रयास रोड पर स्थित पीडब्ल्यूडी पंप सेट के निकट स्थित नाले से फ्लोटिंग सामग्री साफ की गई.