नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने दिल्ली हाई कोर्ट में दावा किया कि कुत्तों को सिर्फ जी-20 इवेंट की वजह से पकड़ा गया था और अब उन्हें उसी इलाके में छोड़ा जा रहा है, जहां से उन्हें पकड़ा गया था. निगम ने यह जवाब उस जनहित याचिका के संबंध में दिया, जिसमें कुत्तों को अवैध रुप से पकड़े जाने का दावा किया गया है.
बता दें कि एक कुत्ता प्रेमी महिला ने जी20 शिखर सम्मेलन से पहले आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर निगम और अन्य सरकारी एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था. महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने एमसीडी से जवाब मांगा था. याचिकाकर्ता अनीता ने आरोप लगाया कि एमसीडी ने अदालत के आदेशों का उल्लंघन करते हुए और कुत्तों को जबरन पकड़कर हटाया. उन्होंने यह भी दावा किया कि एमसीडी ने निजी अनधिकृत व्यक्तियों की सहायता से कुत्तों को पकड़ने के लिए सरकारी मशीनरी का भी इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़ें: Delhi High Court ने स्मारक मालचा महल सहित सेंट्रल रिज पर सभी निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाई